Allahabad High Court Recruitment 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3,932 वैकेंसी, 8वीं-10वीं पास करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में शानदार मौका आया है। 8वीं-10वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर दें।

करियर डेस्क : 8वीं-10वीं और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंपर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) निकली है। हाईकोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों को भरने के लिए आवेदन (Allahabad High Court Recruitment 2022) मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, जल्दी से अपना फॉर्म भर दें। आज से आवेदन की शुरुआत हो गई है। 13 नवंबर, 2022 तक अप्लाई करने का मौका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तरह की ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3,932 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 1,186 पदों पर होगी। जिसमें 881 पद हिंदी स्टेनोग्राफर के हैं जबकि 305 पद अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के हैं। इसके अलावा 1021 पद जूनियर असिस्टेंट के लिए निकाले गए हैं, जबकि ड्राइवर के 26 और ग्रुप डी के 1699 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Latest Videos

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वहीं, कई पद ऐसे भी हैं, जिनके लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है।

कौन कर सकता है आवेदन
हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार जिनके पास ये डिग्री है, उनकी हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द और इंग्लिश की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवरा Allahabad-High-Court-Recruitment-2022 पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
अब नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : ग्रेजुएशन के बाद करें एक साल का डिप्लोमा कोर्स, जॉब की नहीं रहेगी कमी

खुशखबरी ! SSC कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2022 का आवेदन शुरू, 24000 से ज्यादा वैकेंसी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC