सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग है।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती
कुल पद- 630
साइंटिस्ट बी- 579 पद
डीएसटी- 8 पद
एडीए- 43 पद
शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार साइंटिस्ट बी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। वहीं, डीएसटी पदों के लिए बायो टेक्नोलॉजी या बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग, पॉलीमर इंजीनियरिंग या पॉलीमर साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री है, वे एडीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
साइंटिस्ट बी पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। वहीं, डीएसटी के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एडीए के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 30 साल होनी चाहिए। आवेदन की शुल्क जनरल कैटेगरी, EWS और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए रखी गई है, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं है।
सेलेक्शन प्रॉसेस और सैलरी
गेट (GATE) के स्कोर या लिखित परीक्षा के आधार पर कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। ऐसे उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसी के आधार पर सेलेक्शन होगा। इन पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 88,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी में गोल्डन चांस: यूपी में ग्रुप सी की बंपर भर्ती, प्रोफेसर, फार्मासिस्ट और कांस्टेबल बनने के मौके
Sarkari Naukri 2022 : 8वीं पास हैं तो यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, बिना परीक्षा ही मिलेगी जॉब