इस राज्य में 30 नवम्बर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने दिया आदेश

Published : Nov 18, 2020, 07:12 PM IST
इस राज्य में 30 नवम्बर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने दिया आदेश

सार

पहले 16 नवम्बर तक ही इन्हें बंद रखने का फैसला किया गया था लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस के किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेते हुए यह निर्णय लिया गया है।

करियर डेस्क. School Reopening in Rajsthan: राजस्थान में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान इस पूरे महीने नहीं खुलेंगे। राजस्थान सरकार के गृह सचिव ने इसके लिए नए आदेश जारी किये हैं, इनमें 30 नवम्बर तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

पहले 16 नवम्बर तक ही इन्हें बंद रखने का फैसला किया गया था लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस के किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेते हुए यह निर्णय लिया गया है।

30 नवम्बर तक स्कूल-कॉलेज बंद

राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार शिक्षण संस्थानों में स्कूल, कॉलेज के अलावा कोचिंग भी बंद रहेंगे। 30 नवम्बर तक इन्हें बंद रखा जाएगा और आगे स्थिति का आकलन करने के बाद फैसला लिया जाएगा।

पिछले आदेश का विस्तार करते हुए गृह सचिव एनएल मीणा ने शिक्षण संस्थाओं को 30 नवम्बर 2020 तक बंद रखने का नया आदेश निकाला। इसके अलावा राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद 17 नवम्बर को सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में अवकाश का आदेश भी निकाला गया।

पैरेंट्स और टीचर्स की रही रजामंदी

राजस्थान सरकार ने अनलॉक 5.0 के तहत स्कूल और कॉलेजों को 2 नवम्बर को खोलने की बात कही थी, इसके बाद 16 नवम्बर को स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश आया। अभिभावकों, शिक्षकों और अथोरिटीज के फीडबैक के आधार पर अब नया आदेश जारी करते हुए 30 नवम्बर तक शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद