कोरोना के नए वैरिएंट ने पढ़ाई में फिर लगाया ब्रेक, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, ऑनलाइन क्लास पर जोर

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के मामले अब पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पाबंदियां लगा रहे हैं। 

करियर डेस्क. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के मामले अब पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पाबंदियां लगा रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और खतरे के बीच दिल्ली, यूपी और हरियाणा में सभी स्कूलों (School) को ठंड की छुट्टी के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि बच्चों को पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लास (online Class) चलाने का फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से राज्य में स्कूल बंद हैं।  

दिल्ली में बंद किए स्कूल
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और खतरे को ध्यान में रखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां गाइडलाइन के अनुसार सभी स्कूलों और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं राज्य सरकार ने क्लास 1 से लेकर 5 क्लास तक स्कूलों में ठंड की छुट्टी देने का फैसला लिया है।

Latest Videos

हरियाणा में भी बंद किए गए स्कूल
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं।

यूपी में भी स्कूल बंद
यूपी में ओमिक्रॉन के खतरे को ध्यान में रखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार द्वारा किया गया है। राज्या सरकार ने क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के स्कूलों में ठंड की छुट्टी घोषित कर दी गई है।  

पश्चिम बंगाल में बंद हो सकते हैं स्कूल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य में स्कूल और कॉलेज कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं। ममता बनर्जी ने एक प्रशासनिक बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से राज्य में मौजूदा महामारी की स्थिति की समीक्षा करने और शहर में संक्रमण की उच्च दर को देखते हुए कोलकाता में कंटोनमेंट जोन की पहचान करने के लिए कहा।

महाराष्ट्र में नहीं होंगे बंद
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी वहां स्कूल बंद करने का फैसला नहीं किया गया है। राज्य से हेल्थ मिनिस्टर ने कहा था कि हमारा फोकस स्कूल बंद करने की जगह वैक्सीनेशन को तेज करने का है।  

इसे भी पढ़ें- CLAT 2022: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

JOB Alert: पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें आवेदन, जानें सारी डिटेल्स

UP सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें चेक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह