क्या है स्मार्ट इंडिया हैकथॉन : 15 हजार से अधिक छात्रों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, क्या है उदेश्य

इस बार 15 हजार से ज्यादा छात्र हैकथॉन में शामिल हो रहे हैं। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में हर समस्या के समाधान से जुड़े विनर को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। नवोन्मेष श्रेणी के तहत 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 
 

करियर डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 (Smart India Hackathon-2022) के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे। रात 8 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से जुड़ेंगे। देश के युवाओं में इनोवेशन की भावना को बढ़ावा देने के लिए पीएम का निरंतर ही प्रयास रहा है। SIH इसी का एक उदाहरण है। इस साल होने जा रहे फाइनल राउंड में 15,000 से ज्यादा छात्र, संरक्षक 75 नोडल केंद्र की यात्रा कर रहे हैं।

समस्याओं से निटपने जुटे छात्र
ग्रैंड फिनाले में 2,900 से ज्यादा स्कूलों और 2,200 हायर स्टडीज संस्थानों के छात्र 53 केंद्रीय मंत्रालयों के 476 समस्या बयानों से निपटेंगे। इसमें मंदिर के शिलालेखों की आप्टिकल कैरेक्टर रिकाग्निशन (OCR), देवनागरी लिपियों में अनुवाद, शीत आपूर्ति श्रृंखला में आईओटी, सक्षम जोखिम निगरानी प्रणाली भी शामिल  है। इस साल पहली बार स्मार्ट इंडिया हैकथान-जूनियर को स्कूलों में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चों के लिए इनोवेशन का माहौल तैयार करने और स्कूल लेवल पर समस्या के समाधान का दृष्टिकोण विकसित करने एक पायलट के रूप में पेश किया है।

Latest Videos

क्या है स्मार्ट इंडिया हैकथान
स्मार्ट इंडिया हैकाथन (SIH) की शुरुआत पांच साल पहले साल 2017 में की गई थी। SIH छात्रों को समाज, संगठन और सरकार की बड़ी-बड़ी और गंभीर समस्याओं को हल करने एक मंच देता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने संयुक्त रुप से शुरु यह अभियान एक राष्ट्रीय अभियान है। इसका उद्देश्य छात्रों के  इनोवेशन, प्राब्लम साल्विंग माइंडसेट और आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच की संस्कृति को डेवलप करना है। इससे छात्र समस्याओं का समाधान तलाशेंगे औऱ लीक से हटकर सोच विकसित करेंगे।

इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी ने किया एशिया का सबसे बड़े अस्पताल का उद्घाटन, सुनिए क्या बोले?

एलन मस्क से मिलकर गदगद हुआ पुणे का यह लड़का, कहा- आजतक नहीं देखा इतना विनम्र और सीधा-सादा इंसान

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'