भारतीय खेल प्राधिकरण ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर लें।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जॉब (SAI Recruitment 2022) का मौका दे रहा है। यहां खिलाड़ियों को थेरेपी देने के साथ-साथ पैसे कमा सकेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण की भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक मसाज थेरेपिस्ट के कुल 104 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जो भी युवा 10वीं पास हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त, 2022 है। बता दें कि आवदेन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साई की ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर बिना देरी किए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
How To Apply
उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी
जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। उनके पास किसी मान्यता प्राप्त केंद्र या राज्य बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जितनी वैकेंसी है, उससे 5 गुना ज्यादा यानी 520 उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें थेरेपिस्ट के सही पैरामीटर पर खरा उतरने वाले 104 कैंडिडेट्स का अंतिम रुप से चयन कर लिया जाएगा। जब उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन हो जाएगा तब उन्हें ज्वॉइनिंग लेटर मिलेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार को हर महीने 35 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
पांच बड़ी सरकारी नौकरी : दिल्ली विश्वविद्यालय से सचिवालय तक में जॉब, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
सरकारी जॉब का मौका: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर नौकरी, SSC, आर्मी, शिक्षा विभाग में वैकेंसी