SSB कांस्टेबल के लिए इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट 27 अगस्त के पहले कर दें आवेदन

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए नेपाल और भूटान के नागरिक भी अप्लाई कर सकते हैं। इन वैकेंसीज के तहत ड्राइवर, लैब असिस्टेंट, वेटर, कारपेंटर, सफाईवाला, कुक, गार्डनर, प्लंबर आदि को अप्वॉइंट किया जाएगा।

करियर डेस्क. SSB Recruitment 2020: एसएससबी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुल 1522 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें। 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए नेपाल और भूटान के नागरिक भी अप्लाई कर सकते हैं। इन वैकेंसीज के तहत ड्राइवर, लैब असिस्टेंट, वेटर, कारपेंटर, सफाईवाला, कुक, गार्डनर, प्लंबर आदि को अप्वॉइंट किया जाएगा।

Latest Videos

अंतिम तारीख

इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अगस्त 2020 बताई गई है। 

ऑफिशियल वेबसाइट का पता

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  ssbrectt.gov.in. पर जा सकते हैं।

वैकेंसी विवरण –

एसएएसबी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है –

ड्राइवर – 574 पद

लैब असिस्टेंट – 21 पद

पशु चिकित्सा – 161 पद

आया (केवल महिला) – 5 पद

बढ़ई – 3 पद

प्लम्बर – 1 पद

पेंटर – 12 पद

दर्जी – 20 पद

मोची – 20 पद

गार्डनर – 9 पद

कुक पुरुष – 232 पद

कुक महिला – 26 पद

वॉशरमैन पुरुष – 92 पद

वाशरमैन महिला – 28 पद

नाई पुरुष – 75 पद

नाई महिला – 12 पद

सफाईवाला पुरुष – 89 पद

सफाईवाला महिला – 28 पद

जल वाहक पुरुष – 101 पद

जल वाहक महिला -12 पद

वेटर पुरुष – 1 पद

अन्य जानकारियां –

वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि उन्होंने क्लास दसवीं या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो। साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र में कोई डिप्लोमा या संबंधित सर्टिफिकेट हो तो और भी अच्छा है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गयी है, हालांकि ड्राइवर पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है बाकी अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार भिन्न है। 

इन पदों के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो लेवल थ्री के अनुसार आपकी सैलरी 21700 से लेकर 69,100 रुपए तक होगी। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 100 रुपए आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भरें वहीं आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025