SSC ने दिया कैंडिडेट्स CGL 2018 परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बदलने का मौका, आज है आखिरी तारीख

आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर जाकर आप अपना सेंटर बदल सकते हैं। इस संबंध में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी गई है। साथ ही वहां एक लिंक भी दिया गया है, जिसके जरिये ये बदलाव किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 8:22 AM IST / Updated: Dec 01 2020, 02:06 PM IST

करियर डेस्क.  SSC CGL 2018 Exam: कर्मचारी चयन आयोन (SSC) ने सीजीएसई 2018 (SSC CGL 2018 Exam) के स्किल टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया है। कोरोना के कारण अभ्यर्थियों को यह सुविधा दी गई है।

अगर अभी तक आपने अपना परीक्षा केंद्र नहीं बदला हो तो इसे तुरंत बदल लें, क्योंकि आज 1 दिसंबर इसकी आखिरी तारीख है।

ऐसे बदले सेंटर

आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर जाकर आप अपना सेंटर बदल सकते हैं। इस संबंध में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी गई है। साथ ही वहां एक लिंक भी दिया गया है, जिसके जरिये ये बदलाव किया जा सकता है।

इस दिन है परीक्षा

एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का स्किल टेस्ट 18 और 19 दिसंबर 2020 को होना है। कोरोना के कारण एसएससी ने यह फैसला लिया है कि परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया जाए, जिसके तहत यह सुविधा दी गई है। 

कैसे बदलेंगे केंद्र

अभ्यर्थी को एसएससी की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबरए रोल नंबर और परीक्षा पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा। केंद्र बदलने से पहले दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ लें।

Share this article
click me!