SSC CGL 2020 का नोटिफिकेशन जारी, यहां जानें पद, योग्यता, आयु सीमा से लेकर आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स इसके लिए अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित होगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 12:28 PM IST / Updated: Dec 30 2020, 06:15 PM IST

करियर डेस्क. SSC CGL Exam Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL 2020) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक साइट पर जारी किया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स इस नोटिफिकेशन को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और चेक भी कर सकते हैं। यहां हम इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षिक योग्यता, पदों का विवरण, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि शामिल हैं।

एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स इसके लिए अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2020 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित होगी।

Latest Videos

कैंडिडेट्स यहां डायरेक्ट लिंक डाउनलोड करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

महत्वपूर्ण तिथियां

 

टीयर- II परीक्षा की तारीख (वर्णनात्मक पेपर): बाद में अधिसूचित की जाएगी

पदों का विवरण

ग्रुप बी के पद

 

शैक्षिक योग्यता: 

कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी को छोड़कर ग्रुप बी और ग्रुप सी के सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के लिए – कैंडिडेट्स स्नातक परीक्षा पास हो तथा वह 12वीं परीक्षा गणित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ पास हो।

आयु सीमा:

ग्रुप सी के सभी पदों के लिए कैंडिडेट कि न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ग्रुप बी के सहायक अनुभाग अधिकारी, सब इंस्पेक्टर, सहायक पदों के लिए- आयुसीमा 20-30 वर्ष। 
ग्रुप बी के इंस्पेक्टर (पोस्ट विभाग), सहायक पदों के लिए- आयु सीमा 18-30 साल
ग्रुप बी के अन्य सभी पदों के लिए- आयु सीम 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:

सामान्य कैंडिडेट्स के लिए – 100 रुपये 

एससी/एसटी/ महिला/भू.पू.सैनिक – कोई शुल्क नहीं

यह नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को जारी होने वाला था। लेकिन कुछ कारणों के चलते फिर ये 29 दिसंबर 2020 को जारी किया गया। यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh