कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (Tier-II) 2019 का आयोजन 19 फरवरी 2021 को किया गया था।
करियर डेस्क. SSC CGL Tier-2 Final Answer Key: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL Tier-II) 2019 के लिए फाइनल आंसर की और क्वेश्चन पेपर्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वे फाइनल आंसर की ssc.nic.in पर 20 मार्च तक या उससे पहले चेक कर सकते हैं।
कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (Tier-II) 2019 का आयोजन 19 फरवरी 2021 को किया गया था। इस डायरेक्ट लिंक पर जाक चेक करें आंसर की
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, कमीशन की ओर से फाइनल आंसर की क्वेश्चन पेपर के साथ 28.02.2021 को जारी की गई। यहां हम आपको आंसर की चेक करने के आसान स्टेप्स बता रहे हैं।
ऐसे चेक करें आंसर की
स्टेप 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर दिए लिंक "CG Answer Keys पर क्लिक करें।
स्टेप 3. check SSC CGL final answer key 2019 पर क्लिक करें।
स्टेप 4. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 5. मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन करें।
स्टेप 6. SSC CGL final answer key 2019 स्क्रीन पर दिखेगी।
स्टेप 7. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट सेव करके रख लें
आयोग के मुताबिक़, एसएससी सीजीएल टियर-2 की परीक्षा में कुल 47836 उम्मीदवारों को टियर- 3 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इनमें से 2418 शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को SSC AAO पदों के लिए और 1887 शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को JSO/ Stat.Investigator Gr.II और 4,3531 उम्मीदवारों को बाकी की पोस्ट के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।