दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर SSC ने अहम नोटिस जारी किया है। कैंडिडेट्स से कहा गया है कि वे अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें।
करियर डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। कैंडिडेट्स से कहा गया है कि वे अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें। बता दें कि दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5846 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 7 सितंबर, 2020 का इंतजार नहीं करें। वे जितनी जल्दी हो, आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाने से तकनीकी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। एसएससी इससे पहले भी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने के लिए कह चुका है।
21 अगस्त को जारी किए गए थे नोटिस
21 अगस्त को एसएससी ने दो नोटिस जारी किए थे। एक नोटिस में एसएससी ने अपनी उस गाइड लाइन को दोहराया है, जिसमें कहा गया था कि फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने वाले बहुत से उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों से सुधार का ऑप्शन दिए जाने की मांग कर रहे थे। नोटिस में कहा गया है कि आयोग को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ओर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में सुधार, फोटो बदलने या दूसरे किसी कॉलम में करेक्शन करने की मांग की जा रही है।
क्या कहना है आयोग का
आयोग ने कहा है कि नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 8.6 में यह साफ कहा गया है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार यह अच्छी तरह जांच कर लें कि दी गई जानकारी सही है या नहीं। फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट होने के बाद उसमें किसी भी स्थिति में किसी तरह का सुधार नहीं किया जा सकेगा। आयोग ने कहा कि यही निर्देश नोटिफिकेशन में आगे दो बार और दोहराए गए हैं। इसलिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन एप्लिकेशन अच्छी तरह जांच करके भरें।
दूसरा नोटिस
एसएससी ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़े एक दूसरे नोटिस में कहा है कि ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित वैकेंसी को 1133 की जगह 1123 पढ़ा जाए। नोटिफिकेशन में ओबीसी कैटेगरी के लिए 1133 वैकेंसी आरक्षित लिखी गई है।
कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें
आवेदन की अंतिम तिथि - 7 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 9 सितंबर 2020
ऑफलाइन चालान से आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि -14 सितंबर 2020
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) की तिथि - 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
शैक्षणिक योग्यता - दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकंडरी (10+2) पास होना जरूरी है।
आयु सीमा - आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवदेन शुल्क - 100 रुपए। महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी व एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।
आवेदन शुल्क भुगतान का तरीका - उम्मीदवार भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक चालान से भी आवेदन शुल्क दिया जा सकता है।