SSC MTS Exams: कैंडिडेट्स इन तारीखों का रखें ध्यान, यहां जानें भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स

Published : Mar 26, 2022, 09:31 AM IST
SSC MTS Exams: कैंडिडेट्स इन तारीखों का रखें ध्यान, यहां जानें भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स

सार

इन पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में एग्जाम होंगे। इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के अनुसार सैलरी दी जाएगी। 

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2021 और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कैंडिडट्स इन पोस्टों को लिए 22 मार्च 2022 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस एग्जाम से जुड़ी सारी डिटेल्स कैंडिडेट्स यहां ले सकते हैं। 

एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए योग्य हैं वो अप्लाई करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण तारीखों को अच्छी तरह से नोट कर लें। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 
ऑनवलाइन आवेदन शुरू- 22 मार्च से 
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 30 अप्रैल 2022
ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट- 2 मई 2022 
ऑफलाइन फीस जमा करने वाले कैंडिडेट् के चालान की लास्ट डेट- 3 मई 2022 
चालान के फीस जमा करने की लास्ट डेट- 4 मई 2022 
अगर कैंडिडेट्स के आवेदन फॉर्म में गलती है तो उसे सुधारने की डेट- 5 मई से 9 तक 
एग्जाम की डेट- जुलाई 2022 में संभावना, डेट घोषित नहीं।

कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ssc.nic.in पर जाना होगा। जिन कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करने में दिकक्त आ रही है। वो कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं। 
कैंडिडेट्स को सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं।
यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स भरकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।
अब होमपेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 
यहां आप जिस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड़ करें। 
फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें।

आवेदन करने की योग्यता
कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए की फीस देनी होगी। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और