एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए जो आवेदक आवेदन करने के इच्छुक है और अभी तक आवेदन नहीं किये हैं। वे ऑनलाइन अप्लाई के लास्ट डेट का इंतजार न करें। अपने ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करें।
करियर डेस्क. SSC CAPF Delhi Police Sub Inspector Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर निकली 1564 भर्तियों को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस में आयोग की तरफ से कहा गया है कि एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए जो आवेदक आवेदन करने के इच्छुक है और अभी तक आवेदन नहीं किये हैं। वे ऑनलाइन अप्लाई के लास्ट डेट का इंतजार न करें। अपने ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करें।
दरअसल लास्ट डेट को या उससे एक –दो दिन पहले हैवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट पर टेक्नीकल दिक्कते आ सकती हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर टेक्नीकल समस्याएं आ जाने से आवेदक आवेदन अप्लाई करने से वंचित रह सकते हैं। इससे उनका एक सुनहरा अवसर निकल जाएगा। इसलिए आयोग कैंडीडेट्स को सलाह देता है कि वह अंतिम तारीख का इंतजार न करें। अपने आवेदन तुरंत सबमिट करें। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2020 तय की गई है।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 के जरिए एसआई के 1564 पदों पर भर्ती किया जाना है। हालांकि पदों की संख्या बढ़ सकती है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली पुलसि में एसआई के 169 पद हैं जिसमें 91 पद पुरुषों के और 78 पद महिलाओं के लिए रिजर्व है। सीएपीएफ में 1395 पदों में से 1342 पद पुरुषों के लिए और 53 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।
सीएपीएफ क्या है?
आपको को बतादें कि सीएपीएफ के तहत सभी केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी आते हैं। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ सबसे ज्यादा 1072 पद सीएपीएफ में हैं। जिनमें बीएसएफ में 244, आईटीबीपी में 43, सीआईएसएफ में 20 और एसएसबी में 16 पद घोषित किए गए हैं।
एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 की तारीख
एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पहले पेपर की परीक्षा 29 सितंबर से पांच अक्तूबर तक कराई जायेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन अर्थात कम्यूटर आधारित होगी। पहले पेपर की परीक्षा में सफल कैंडीडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल किया जायेगा। जो इसमें सफल होंगें उसे पेपर दो की परीक्षा देनी होगी। उसके बाद पेपर दो में सफल कैंडीडेट्स का मेडिकल होगा। एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 पेपर -2 को एक मार्च 2021 को आयोजित किया जाना है।
पहले पेपर का परीक्षा पैटर्न
पहले पेपर की परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एण्ड रिजनिंग, जनरल नॉलेज एण्ड जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड तथा इंग्लिश कांप्रिहेंशन से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा। दूसरे प्रश्न पत्र में 200 नंबर के 200 प्रश्न इंग्लिश लैग्वेज एण्ड कांप्रिहेंशन से पूछे जाएंगे।