
नई दिल्ली। सरकारी बैंकों में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। कई सरकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकली हैं। बता दें कि आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) के जरिए होने वाली भर्तियों के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी भर्तियां निकाली हैं। कुल 12899 पदों पर बहाली होनी है। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आईबीपीएस के जरिए होगी क्लर्क के 12 हजार पदों पर भर्ती
क्लर्क के 12 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया आईबीपीएस के जरिए होगी। इसकी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस के जरिए आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉरपोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में बहाली होगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 700 पदों पर भर्ती होनाी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2019 है। उम्मीदवार sbi.co.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रेड बी (DR) ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2019 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi