जॉब ऑफर को ऐसे करें रिजेक्ट, कंपनी में नहीं खराब होगी इमेज, बॉस से बने रहेंगे रिलेशन

जब कैंडिडेट्स के पास बहुत सारे ऑप्शन (job offer) रहते हैं तो वो मुश्किल में पड़ जाते हैं कि किस जॉब को रिजेक्ट करे। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जब किसी कंपनी की जॉब को रिजेक्ट करते हैं तो सामने वाले को मैसेज कर देते हैं।

करियर डेस्क. प्राइवेट सेक्टर (private sector) में जॉब करने वाले कैंडिडेट्स हमेशा अपने लिए अच्छे विकल्प की तलाश करते रहते हैं। कुछ लोगों को जॉब अपने बॉस से अच्छे रिलेशन के कारण भी मिलती है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास एक साथ कई कंपनियों के ऑफर आ जाते हैं। जब कैंडिडेट्स के पास बहुत सारे ऑप्शन (job offer) रहते हैं तो वो मुश्किल में पड़ जाते हैं कि किस जॉब को रिजेक्ट करे। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं कि आप जॉब का ऑफर रिजेक्ट भी कर सकते हैं और आपके रिलेशन भी खराब नहीं होंगे। 

जब आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की आपको सामने वाले को इग्नोर नहीं करना है और बड़ी ही शालीनता के साथ अपनी बात रखनी है। अगर आपकी भाषा में शालीनता नहीं होगी तो भविष्य में आपको उस कंपनी में जॉब करने का विकल्प बंद हो सकता है। 

Latest Videos

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जब किसी कंपनी की जॉब को रिजेक्ट करते हैं तो सामने वाले को मैसेज कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मैसेज करने की जगह आप सीधे फोन करें। आप फोन करके सही तरीके से सामने वाले को समझाए की आप ज़ॉब का ऑफर क्यों छोड़ रहे हैं। 

धन्यवाद कहना जरूरी है
अगर किसी कंपनी से आपको जॉब का ऑफर आता है और इसके लिए आप इंटरव्यू भी देते हैं तो आप जॉब रिजेक्ट करने के बाद कंपनी के संबंधित कर्मचारी को थैक्स कहें। उनका शुक्रिया इसलिए भी करें की उन्होंने मुश्किल समय में आपका साथ दिया और आपका इंटरव्यू भी करवाया।  इसके साथ ये भी ध्यान रखें कि कभी भी कंपनी की कमी बताते हुए जॉब को रिजेक्ट नहीं करें। 

अगर आपके सिलेक्शन के दौरान कोई ऐसी बात हुई हो जो निगेटिव रही हो तो जॉब छोड़ते समय आप उस बात का जिक्र बिल्कुल नहीं करें। बल्कि इस बात को छोड़कर आप अपने ऑफर को मना करें। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समय पर जवाब नहीं देते हैं ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी जॉब के लिए मना करें तो समय से ही मना करें। बहुत दिनों तक लटकाकर नहीं रखें।

इसे भी पढ़ें- WB बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें स्कोरकार्ड 

IAS Success Story:फेल होने पर भी निराश नहीं हुईं आईएसएस तेजस्वी, बिना किसी कोचिंग के ऐसे हुईं कामयाब

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान