सेना में भर्ती होने का बदल जाएगा फॉर्मेट, 'टूर ऑफ ड्यूटी' के तहत युवा 4 साल के लिए होंगे सेना में भर्ती

तहत जिन युवाओं की भर्ती होगी उसका समय चार साल के लिए होगा। बाद में यह तय किया जाएगा कि इनमें से कितने युवाई को स्थाई सेना में रखना है। जो कैंडिडेट्स टूर ऑफ ड्यूटी के तहत सिलेक्ट होंगे उन्हें छह महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।

करियर डेस्क. सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स को बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल,  इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अब सैनिकों की सभी भर्तियां टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty Recruitment) के तहत करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। टूर ऑफ ड्यूटी के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती होने का मौका भी मिलेगा। टूर ऑफ़ ड्यूटी यानी अग्निपथ योजना के तहत तीन सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना  (Army, Navy and Air Force ) में भर्ती (Recruitment) की नई प्रणाली में कुछ परिवर्तन करने का भी प्रस्ताव है। 

सूत्रों के अनुसार, टूर ऑफ़ ड्यूटी के अंतिम प्रारूप पर लंबी चर्चा हुई है और कुछ नए सुझाव प्रस्तावित किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें स्वीकार किए जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, नई भर्ती योजना की घोषणा अब किसी भी दिन होने की उम्मीद है। हालांकि ये कब घोषित होगी इसे लेकर अभी कई डेट नहीं बताई गई है।  

Latest Videos

शुरुआती प्रपोजल के अनुसार, टीओडी के तहत जिन युवाओं की भर्ती होगी उसका समय चार साल के लिए होगा। बाद में यह तय किया जाएगा कि इनमें से कितने युवाई को स्थाई सेना में रखना है।  जानकारी के अनुसार, इसके लिए एक बोर्ड का गठन किया जाएगा। जो सैनिकों के काम के आधार पर तय करेगा कि कितने कैंडिडेट्स को स्थाई करना है और किन्हें नहीं करना है। वहीं, सैनिकों के रिक्रूटमेंट का तरीका भी बदला जाएगा। जानकारी के अनुसार, जो कैंडिडेट्स टूर ऑफ ड्यूटी के तहत सिलेक्ट होंगे उन्हें छह महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, 18 साल में युवा सेना में आएंगे और चार साल बाद बाहर निकलेंगे तो उनकी उम्र 21-22 साल की होगी। सेना से निकलने के बाद उनके लिए रोजगार के दूसरे मौके भी होंगे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान पढ़ाई करने वाले युवाओं को प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाएंगे। युवाओं को भर्ती के समय 30 हजार रुपए की सैलरी हर मंथ दिए जाने का भी प्रस्ताव है।

इसे भी पढ़ें- UKPSC ने जारी किया पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स रोल नंबर से देखें अपना स्कोर 

NEET 2022 के लिए हुए बंपर रजिस्ट्रेशन, पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?