अनोखा स्कूल: यहां संडे को लगती हैं क्लास, पढ़ाई के लिए बच्चों में दिखता है गजब का उत्साह

यह स्कूल है छत्तीसगढ़ जिले के  कोण्डागांव में। यहां टीचर भी हर संडे को स्कूल आते हैं। प्रिंसिपल शिवलाल शर्मा परिजनों की मीटिंग बुलाई और बताया कि बच्चों की पढ़ाई सुधारने के लिए वह संडे को भी स्कूल लगाना चाहते हैं। 

करियर डेस्क. रविवार का नाम आते ही बच्चों के मन में स्कूल की छुट्टी का ख्याल आता है। लेकिन एक ऐसा सरकारी स्कूल ऐसा भी है जहां रविवार को क्लास लगाई जाती है। बड़ी बात ये है कि इस स्कूल में पढ़ाई के लिए बच्चों में भी गजब का उत्साह भी दिखाई देता है। यहां पढ़ाई करने के लिए संडे को भी बच्चे स्कूल आते हैं और पूरी पढ़ाई करते हैं। यह स्कूल है छत्तीसगढ़ जिले के  कोण्डागांव में। यहां टीचर भी हर संडे को स्कूल आते हैं। 

ऐसे हुई शुरुआत
दरअसल, कोंडागांव से एक पास एक गांव है मसोरा। यहां एक बार अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट खराब आया। जिसके बाद बच्चों ने कहा कि प्रिसिंपल सभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं। लेकिन प्रिंसिपल ने ट्यूशन पढ़ाने से मना करते हुए नया विकल्प खोजा। प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को सुबह स्कूल बुलाना शुरू कर दिया। प्रिंसिपल की इस पहल में स्कूल की महिला टीचर भी शामिल हुईं औऱ पढ़ाई कराने के लिए वो स्कूल आने को तैयार हो गईं। सबसे बड़ी समस्या ये थी कि यह स्कूल ग्रामीण इलाके में था बच्चे पढ़ाई के साथ दूसरे काम भी करते थे जिस कारण से वो रोज पढ़ाई करने नहीं आ पाते थे और पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। 

Latest Videos

संडे को भी शुरू की क्लास
स्कूल में बच्चों को बुलाने के लिए प्रिंसिपल ने मोर्चा उठाया। उन्होंने इसके लिए बच्चों के पैरेंट्स से बात की। प्रिंसिपल शिवलाल शर्मा परिजनों की मीटिंग बुलाई और बताया कि बच्चों की पढ़ाई सुधारने के लिए वह संडे को भी स्कूल लगाना चाहते हैं और इसमें सभी का सहयोग चाहिए। पैरेंट्स भी प्रिसिंपल के प्रपोजल से खुश हो गए। उन्होंने बताया कि अब से स्कूल में 9 घंटे क्लास चलेगी और रविवार को भी स्कूल लगाई जाएगी। 

टीचर्स की हुई मॉनिटरिंग
पढ़ाई का माहौल बदलने और शिक्षकों की कोशिश से छात्रों में भी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान प्रिंसिपल ने टीचरों की भी मॉनिटरिंग की। उन्होंने बच्चों का संवारने के लिए जो पहल शुरू की वो आज भी यहां के लोगों के लिए मिसाल है।

इसे भी पढ़ें- NEET 2022 के लिए हुए बंपर रजिस्ट्रेशन, पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स 

 इसे भी पढ़ें- इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स देख पाएंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market