UP ASI Clerk: 1329 पोस्ट पर होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम डिटेल्स

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड  की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 04 और 05 दिसंबर को किया जाएगा। इस वैकेंसी के तहत कुल 1329 पदों पर भर्तियां होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 10:53 AM IST

करियर डेस्क.  उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board, UPPRPB) की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, क्लर्क और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (UP ASI Clerk) कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड (UP ASI Clerk Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड  की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 04 और 05 दिसंबर को किया जाएगा। इस वैकेंसी के तहत कुल 1329 पदों पर भर्तियां होंगी। 

कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

किन पोस्ट के लिए होगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPPRB) की ओर से जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 1329 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें सब इंस्पेक्टर कॉन्फिडेंशियल के लिए 327 पद, ASI क्लर्क के लिए 644 पद और एएसआई अकाउंट के लिए 358 पद भरे जाएंगे। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 541 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 131 सीटें, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 356 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 277 और एसटी कैंडिडेट्स के लिए 24 सीटें हैं।

कब होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 04 और 05 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बोर्ड की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। वहीं ऑनलाइन लिखित परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी हासिल करनी हो तो बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कैंडिडेट्स हेल्प डेस्क नंबर- 022-62337901 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के पैटर्न हुए सिलेबस संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Success Story: 4 बार इंटरव्यू में फेल होने के बाद 5वीं बार क्रैक किया UPSC, जानें-टॉपर शुभम की कहानी

 Success Story: पंजाब में डेरावाद का कारण क्या है? ऐसे ट्रिकी सवालों का जवाब देकर क्रैक कर लिया UPSC 2020

UPSC आपके धैर्य की भी लेता है परीक्षा, पढ़ें हर सब्जेक्ट में टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट UPSC 2020 अचीवर की जर्नी

Share this article
click me!