19 अक्टूबर से होने वाली UP B.Ed काउंसलिंग स्थगित, कैंडिडेट्स जानें ले असली वजह

सलाहकारों के अनुसार, बी.एड काउंसलिंग के लिए अंतिम 12 महीनों की शुरुआत की मार्कशीट (marksheet of the ultimate 12 months of commencement) अनिवार्य कर दी गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 10:07 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 03:42 PM IST

करियर डेस्क. UP B.ed admission counselling 2020 postpone: लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश बीएड में दाखिले के लिए 19 अक्टूबर से होने वाली यूपी बीएड काउंसलिंग स्थगित कर दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को यूपी बीएड काउंसलिंग को स्थगित करने की खोज की। जानकारी दी। एलयू प्रशासन ने काउंसलिंग को टालने की किसी भी वजह को स्पष्ट नहीं किया।

अंतिम 12 महीनों की यूजी की मार्कशीट अनिवार्य

सलाहकारों के अनुसार, बी.एड काउंसलिंग के लिए अंतिम 12 महीनों की शुरुआत की मार्कशीट (marksheet of the ultimate 12 months of commencement) अनिवार्य कर दी गई है। पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा था कि अंतिम 12 महीनों की यूजी की मार्कशीट बीएड काउंसलिंग के लिए अनिवार्य होगी।

यूपी बीएड काउंसलिंग स्थगित की मांग

इस तरह की स्थिति में, बहुत सारे राज्य विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिनके अंतिम 12 महीनों के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। कई कॉलेज के छात्र इस बारे में भयभीत हैं। इसलिए विद्वानों की बराबर मांग है कि यूपी बीएड की काउंसलिंग स्थगित की जाए। 

सितंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जानी थी

यूपी बीएड की काउंसलिंग सितंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जानी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। कुछ विश्वविद्यालयों ने closing 12 months exam (12 महीने की परीक्षाएं) नहीं कीं, जिसके परिणामस्वरूप बी.एड काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें-

SSC CHSL Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की जरूरी नोटिस

भारतीय सेना में निकली है 191 SSC ऑफिसर की वैकेंसी, यहां चेक करें सभी डिटेल्स चेक

1571 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था एग्जाम

लखनऊ विश्वविदयालय द्वारा यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020, 09 अगस्त को आयोजित की थी। यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम प्रदेश के 73 जिलों में हुआ था, इसके लिए 1571 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

Share this article
click me!