यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा छात्रों के लिए हुए ये बड़े बदलाव, 800 स्टूडेंट्स से ज्यादा को नहीं परमिशन

Published : Nov 28, 2020, 04:44 PM IST
यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा छात्रों के लिए हुए ये बड़े बदलाव, 800 स्टूडेंट्स से ज्यादा को नहीं परमिशन

सार

इसमें सबसे अहम बदलाव परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर है। इस बार एक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है।

करियर डेस्क. UP Board exam 2021: हाल में यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा को लेकर लगातार अपडेट्स आ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की ओर एक आदेश जारी किया गया है। इस साल कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई बदलाव हो सकते हैं। 

इस बार एक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है।

800 स्टूडेंट्स से अधिक नहीं

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अतिरिक्त मुख्य सचिव के हवाले से कहा गया है कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों को मिलाकर न्यूनतम 150 परीक्षार्थी तथा अधिकतम 800 परीक्षार्थी होने चाहिए। पहले यह संख्या न्यूनतम 300 तथा अधिकतम 1200 थी।

दिव्यांग बच्चों के लिए स्वकेंद्र

यह निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से किया गया है। इस बार परीक्षा में किसी भी छात्र को ऐसा परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा, जो बालिका विद्यालय है। 

इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए भी स्वकेंद्र या 5 किमी की परीधि में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। इतना ही नहीं बोर्ड की परीक्षा देने वाली छात्राओं के परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी उनके घर से 5 किमी के अंदर किया जाएगा।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है