UP बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 55.74 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन,

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 10वीं –12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख तीसरी बार 13 अक्टूबर से बढ़ाकर 16 अक्टूबर किया था। इसके पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की गई थी। 30 सितंबर तक कुल 55,35,137 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरा गया था।

करियर डेस्क.  UP Board Exam 2021 Registration: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए कुल 55,74,071 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगली साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 55,74,071 शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तय की थी। इस तारीख तक हाईस्कूल के लिए 30,03,471 स्टूडेंट्स व इंटरमीडिएट के लिए 25,70,600 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 10वीं –12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख तीसरी बार 13 अक्टूबर से बढ़ाकर 16 अक्टूबर किया था। इसके पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की गई थी। 30 सितंबर तक कुल 55,35,137 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरा गया था।

अंतिम तिथि बढ़ने से स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी  

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ने से 38,934 स्टूडेंट्स ने 10वीं -12वीं के लिए और फॉर्म भरा है. यदि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि न बढ़ी होती तो ये स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित रह जाते।

आपको बता दें कि कोरोना के कारण रजिस्ट्रेशन में कमी को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य ने शासन एवं बोर्ड को पत्र लिखकर अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था।

पिछले साल से कम रही संख्या

तीन बार अंतिम तारीख बढ़ने की बावजूद 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पिछली साल की तुलना कम रही। इस साल पिछले साल से 33,047 स्टूडेंट्स की कमी रही.  2020 के लिए 5607118 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस