अप्रैल में होंगी UP बोर्ड 2021 की परीक्षाएं, 15 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू

Published : Jan 04, 2021, 09:35 PM ISTUpdated : Jan 05, 2021, 10:50 AM IST
अप्रैल में होंगी UP बोर्ड 2021 की परीक्षाएं, 15 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू

सार

बीते दिनों, उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि परीक्षा को लेकर फैसला राज्य में आगामी पंचायत चुनाव की तारीखों पर निर्भर करेगा। अब परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित होने की संभावना है। 

करियर डेस्क. UP Board Exam date 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की भी जल्द ही घोषणा होने वाली है। 15 जनवरी से यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी, हालांकि इससे पहले 14 जनवरी की बैठक में यूपी बोर्ड की डेटशीट पर भी फैसला हो जाएगा। ऐसी संभावना है कि यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 अप्रेल महीने में आयोजित हो सकते हैं। 

अप्रैल 2021 में परीक्षाएं

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं के अप्रैल 2021 में होने की संभावना है। हालांकि इसी बीच पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। इसी के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षा तारीखें तय की जाएंगी। 

बीते दिनों, उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि परीक्षा को लेकर फैसला राज्य में आगामी पंचायत चुनाव की तारीखों पर निर्भर करेगा। अब परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित होने की संभावना है। 

14 जनवरी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक निर्धारित है जहां बोर्ड परीक्षा की तारीखों के बारे में कुछ निर्णय लेंगे।

5 जनवरी 2021 तक करें आवेदन

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। यह तिथि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढ़ाई गई है, जो स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की परीक्षा देना चाहते हैं, वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने अपने सिलेबस में कटौती की है। इसी तरह यूपी बोर्ड ने भी अपने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए विवरण पत्रिका तैयार की है। पत्रिका में विषयवार पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज