UP Board Result 2022: इस दिन जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।  उत्तरप्रदेश बोर्ड का एग्जाम (UP Board Result 2022) देने वाले कैंडिडेट्स को अभी भी अपने रिजल्ट का इंतजार है।

Pawan Tiwari | Published : Jun 15, 2022 6:55 AM IST / Updated: Jun 15 2022, 02:59 PM IST

करियर डेस्क. जून के महीने में कई राज्यों के द्वारा बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। उत्तरप्रदेश बोर्ड का एग्जाम (UP Board Result 2022) देने वाले कैंडिडेट्स को अभी भी अपने रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि बोर्ड (up board result 2022 class 10) के द्वारा रिजल्ट की घोषणा कभी भी जी सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड के द्वारा आज (बुधवार, 15 जून 2022) को रिजल्ट घोषित करने की डेट जारी की जा सकती है।  माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय (up board result 2022 date) की घोषणा कभी भी की जा सकती है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बोर्ड द्वारा इस सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।  

ऑनलाइन जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा (UP Board 10th, 12th Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट (UP Board High School Result, UP Board Inter Result 2022) वेबसाइट्स के अलावा मैसेज से भी देख सकते हैं। 

कब हुए थे एग्जाम
बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल तक किया गया था। इसके बाद कॉपी मूल्यांकन का काम शुरू हो गया था। कॉपी का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और अब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने की डेट का इंतजार छात्रों को है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड में करीब 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब 48 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी है। कई कारणों से करीब 4 लाख छात्रों ने एग्जाम नहीं दिया है। 

कब जारी होगी मार्कशीट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने के बाद ही मार्कशीट जारी की जाएगी। रिजल्ट आने के करीब 2 सप्ताह बाद छात्रों को उनकी मार्कशीट संबंधित स्कूल से मिलेगी। जब तक मार्कशीट नहीं मिलती है तब तक छात्र इंटरनेट से निकाले गए अपने स्कोरकार्ड से कहीं भी अप्लाई कर सकते है। 

जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट
बोर्ड द्वारा इस साल टॉप करने वाले टॉपरों की लिस्ट जारी की जाएगी। कोविड के कारण पिछले साल बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। छात्रों को इंटरनल असिसमेंट के जरिए नंबर दिए गए थे। यहीं कारण था कि बोर्ड ने पिछले साल मेरिट लिस्ट नहीं जारी की थी।

इसे भी पढ़ें- Agnipath Scheme: भारत में जॉब का पिटारा खुला, तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए 'अग्निवीरों' की भर्ती का ऐलान 

Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

 

Share this article
click me!