UPBME Result 2020: आज जारी होंगे यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट, पास या फेल यहां एक क्लिक में करें चेक

यूपी बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन के रजिस्ट्रार ने बताया कि नतीजे एक जुलाई 2020 को जारी किए जाएंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होंगी।

करियर डेस्क. UP Board Madarsa Result 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन यानी यूपीबीएमई (UPBME) आज एक जुलाई को यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 (UP Board Madarsa Result 2020) का ऐलान करेगा। इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

यूपी बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन के रजिस्ट्रार ने बताया कि नतीजे एक जुलाई 2020 को जारी किए जाएंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होंगी।

Latest Videos

 

 

डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन ने इस साल 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक यूपी मदरसा बोर्ड एग्जाम आयोजित कराए थे। इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस साल जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है।

जहां तक पिछले साल परिणाम जारी करने की बात है तो साल 2019 में इन परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल को ही जारी कर दिए गए थे। पिछले साल 12 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं।

 

 

ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी मदरसा बोर्ड एग्जाम के नतीजे देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर नजर रखें। परिणाम देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद सामने दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा, उसमें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि समेत अन्य विवरण भरें। विवरण सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा। बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के नतीजे भी गत शनिवार 27 जून को जारी कर दिए गए थे। इस साल दोनों टॉपर रिया जैन और अनुराग मलिक बागपत के ही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News