UPPSC बीईओ मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स पढ़ लें ये जरुरी नियम

यूपीपीएससी बीईओ प्रारंभिक परीक्षा-2019 में सफल कैंडिडेट्स जिन्होंने बीईओ मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरा था वो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 9:26 AM IST

करियर डेस्क. UPPSC BEO Mains Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 

कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी बीईओ प्रारंभिक परीक्षा-2019 में सफल कैंडिडेट्स जिन्होंने बीईओ मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरा था वो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

Latest Videos

एग्जाम शेड्यूल 

यूपीपीएससी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर मुख्य परीक्षा -2019 का आयोजन 6 दिसंबर 2020 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी। पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में सामान्य हिन्दी व निबंध का पेपर होगा।

प्रीलिम्स में सफल हुए 4591 कैंडिडेट्स  

यूपीपीएससी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा-2019 प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 16 अगस्त 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 2,34,064 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे जबकि बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 5,28,313 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

यूपीपीएससी बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा-2019 का परिणाम 1 अक्टूबर 2020 को घोषित किया गया था। प्रीलिम्स परीक्षा में 4591 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

परीक्षा के लिए कोविड गाइडलाइंस   

  1. एडमिट कार्ड नोटिस में कहा गया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ, अनुदेश, आईडी प्रूफ, दो फोटो साथ लेकर पहुंचें।
  2. सभी उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  3. मोबाइल फोन के साथ अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान परीक्षा केंद्र पर न ले जाए।
  4. ट्रांसपैरेंट पानी का बोतल साथ में ले जाएं।
  5. सभी कैंडिडेटस को मास्क लगाना होगा।
  6. बिना मास्क के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

 

कोविड संक्रमित या मामूली बुखार वाले कैंडिडेट्स को अलग कक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले