JE Recruitment 2021: UP विद्युत उत्पादन निगम में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती, पढ़ें पूरी डटेल्स

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य कैंडिडेट निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 1:05 PM IST

करियर डेस्क. UPRVUNL JE Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। यहां उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 196 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस बारे में निगम ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही फुल नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य कैंडिडेट निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण (Post Details)

नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर के कुल पदों की संख्या 196 है। इनमें-

 

योग्यता (Eligibilty)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेन में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। योग्यता को लेकर जल्द ही विस्तृत सूचना जारी की जाएगी।

शॉर्ट नोटिफिकेशन हुआ जारी

फिलहाल निगम ने इन भर्तियों का शॉट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें वैकेंसी की डिटेल दी हुई है। विभाग की तरफ से जल्द ही आवेदन की तारीख व उम्र सीमा जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें। निगम की सभी सूचनाएं इस वेबसाइट पर जारी की जाती हैं।

Share this article
click me!