UPSC ESE Main exam 2022: 26 जून को होगी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा, यहां देखें एग्जाम से जुड़ी एक-एक अपडेट

तीन चरणों में होने वाले इस एग्जाम का यह दूसरा चरण है। प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले छात्र ही इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इसके बाद पहले दो चरण के एग्जाम के हिसाब से इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

करियर डेस्क : UPSC की इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 (UPSC ESE Main Exam 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 जून को दो पालियों में एग्जाम आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे शुरू से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। हर पेपर 300 नंबर के होंगे। कैंडिडिट्स आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in से एग्जाम का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

दो पाली में एग्जाम
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में सिविल इंजीनियरिंग पेपर 1, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर 1, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर 1, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग पेपर 1 की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में सिविल इंजीनियरिंग पेपर 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर 2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर 2, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग पेपर 2 के पेपर होंगे। परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से पा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 247  खाली पदों पर परीक्षा कराई जा रही है। 

Latest Videos

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 एग्जाम तीन चरण में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण यानी इंटरव्यू। प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के क्वालिफिकेशन के हिसाब से उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-RPSC Teacher Recruitment: 417 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आवेदन प्रोसेस शुरू, जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़ें-CUET PG Admissions 2022: जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई, कितनी यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?