UPSC EPFO Exam: ईपीएफओ EO/AO परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी, यहां चेक करें कैंडिडेट्स

Published : Apr 03, 2021, 02:44 PM IST
UPSC EPFO Exam: ईपीएफओ  EO/AO परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी, यहां चेक करें कैंडिडेट्स

सार

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 01 घंटे पहले पहुंचना होगा। 

करियर डेस्क. UPSC EPFO EO AO Exam 2020-21: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए टाइम-टेबल और कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वो कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया है वे, यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर इन्हें चेक कर सकते हैं।

लिखित भर्ती परीक्षा का टाइम-टेबल: 

यूपीएससी द्वारा जारी किए गए टाइम-टेबल के अनुसार 09 मई 2021 को होने वाली ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जनरल एबिलिटी टेस्ट (01) से रिलेटेड एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 300 अंकों की होगी। 

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 01 घंटे पहले पहुंचना होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले (9:50 बजे) बंद कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया:

ईपीएफओ में इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों का वेटेज 75:25 होगा।

यूपीएससी द्वारा जारी किए गए अन्य नियम:

  • अभ्यर्थी ओएमआर सीट भरने के लिए सिर्फ काले बॉल पॉइंट पेन का इस्तेमाल करेंगे।
  • अभ्यर्थियों को कोविड-19 बचाव से सम्बंधित जारी किए गए गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
  • बिना मास्क के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी अपने साथ छोटी ट्रांसपेरेंट सैनिटाइजर की बोतल ला सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज