यूपीएससी (UPSC ESE ) प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम (UPSC ESE Main 2021 exam) में शामिल होना होगा।
करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 (UPSC ESE Prelims Result 2021) घोषित कर दिए हैं। 18 जुलाई, 2021 को आयोजित हुई इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपीएससी (UPSC ESE ) प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम (UPSC ESE Main 2021 exam) में शामिल होना होगा। ये परीक्षा 21 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
तीन स्टेप में होती है परीक्षा
यह एक लिखित परीक्षा थी, जो यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज में भर्ती का पहला राउंड था। इस परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स UPSC ESE के दूसरे राउंड मेन परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद ESE मेन क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को UPSC ESE 2021 के फाइनल सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: गोरिल्ला युद्ध और सर्जिकल स्ट्राइक में क्या अंतर है, कैंडिडेट ने फैक्ट बताकर हासिल कर ली नौकरी
इस तरह से देखें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘What is New’ सेक्शन पर क्लिक करें।
इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021' के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें।
यहां क्वालिफाई हुए कैडिडेट्स या रोल नंबर्स की पूरी लिस्ट दिखाई देगी।
किन पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के जरिए, भर्ती अभियान सर्वे ऑफ इंडिया ग्रुप 'ए' सर्विस, इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स, इंडियन नेवल आर्ममेंट सर्विस, इंडियन स्किल डेवलपमेंट सर्विस, सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस (रोड्स), सेंट्रल पावर इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन रेडियो रेगुलेटरी सर्विस और अन्य सेवाएं में कुल 215 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल बेबसाइट पर जा सकते हैं।