UPSC फॉरेस्ट सर्विस IFS प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, पढ़ें कट-ऑफ से लेकर मुख्य परीक्षा आवेदन की जानकारी

यूपीएससी (UPSC) की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक IFS प्रिलिम्स की परीक्षा में सफल हुए 1113 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसकी पूरी जानकारी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर भी देखी जा सकती है।

करियर डेस्क. UPSC IFS Prelims Exam 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC IFS Prelims Exam 2020 Result) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 4 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा में कुल 1113 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इससे पहले 23 अक्टूबर को UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित किया था। 

फिलहाल बुधवार को यूपीएससी (UPSC) की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक IFS प्रिलिम्स की परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसकी पूरी जानकारी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।  इसकी वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों की सूची नाम और रोल नंबर के आधार पर चेक की जा सकती है। 

Latest Videos

यहां देखें पास हुए कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

इससे पहले आयोग ने 23 अक्टूबर को IFS प्रिलिम्स रिजल्ट की घोषणा करते हुए सफल उम्मीदवारों के सिर्फ रोल नंबर जारी किए थे। जिसके बाद अब रोल नंबर और नाम की लिस्ट जारी की है।

मुख्य परीक्षा के आवेदन की तिथि

आयोग ने जारी नोटिफिकेशन मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आयोग के एप्लीकेशन पोर्टल पर डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म – I (DAF-I) भरना होगा। उम्मीदवार DAF-I 16 नवंबर से 27 नवंबर 2020, शाम 6 बजे तक भर सकते हैं।

फाइनल रिजल्ट के बाद जारी होगा कट-ऑफ

प्रारंभिक परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स, कट-ऑफ और फाइनल ‘आंसर की’ को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2020 की फाइनल परीक्षा के नतीजों के बाद जारी किया जाएगा। 

हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कैंडिडेट्स टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन करके जानकारी ले सकते हैं।

UPSC CDS परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन शुरू

बहरहाल, अगर आप UPSC सीडीएस (Combined Defence Services) परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। आज यानि 28 अक्टूबर को इसकी अधिसूचना जारी हो गई है, जिसके बाद आज ही से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 345 पदों पर भर्ती घोषित की गईं हैं यूपीएससी की ओर से वर्ष 2021 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2021 (Combined Defence Services) के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 

इसे आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। सीडीएस (1) परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न रक्षा अकादमियों में भर्तियां की जाती हैं। इनमें भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी आदि शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara