
नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 2019 के लिए ली गई इंजीनरिंग सर्विसेज की परीक्षा का रिजलिट जारी कर दिया है। कुल 494 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जिन्हें उनकी रैंक के आधार पर काम दिया जाएगा। यूपीएससी की परीक्षाएं जुन में हुई थी और शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू सिंतंबर और अक्टूबर के महीने में हुआ था।
इंजीनरिंग सर्विस के लिए आयोग के पास कुल 553 वैकेंसी थी पर 494 कैंडिडेट्स ही परीक्षा पास कर पाए। इसमें से भी 66 उम्मीदवारों के पास पूरे डॉक्यूमेंट्स न होने की वजह से अभी तक आयोग ने इन कैंडिडेट्स को ऑफर लेटर नहीं दिया है। अगले तीन महीने के अंदर अगर कोई उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं देता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
आयोग ने अपनी रिजर्व लिस्ट में 114 उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए हैं। यूपीएससी आईईएस इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi