UP में लेखपाल के लिए निकलेंगी 8000 भर्ती, 12वीं पास मांगी गई है योग्यता पढ़ें और डिटेल्स

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग { UPSSSC} ने मार्च 2019 में चकबंदी लेखपाल के 1364 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 10:45 AM IST / Updated: Nov 24 2020, 04:17 PM IST

करियर डेस्क.  UPSSSC UP Lekhpal Recruitment 2020: नौकरी की तलाश में परेशान युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में 7882 लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में लेखपाल क पदों  जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मार्च 2019 में चकबंदी लेखपाल के 1364 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था।

Latest Videos

12वीं पास मांगी गई है योग्यता

आयोग द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में चकबंदी लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए 12वीं {इंटरमीडिएट} पास की योग्यता मांगी गई थी। इसलिए ऐसा अनुमान किया जा सकता है कि इस बार भी 12वीं पास ही शैक्षणिक योग्यता रखी जाए। इसके अलावा यह भी अनुमान किया जा सकता है किकैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 40 साल रखी जाए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

प्रीलिम्स परीक्षा की होगी शुरुआत

यूपी सरकार ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए नई व्यवस्था लागू की है।  इसका उद्देश्य भर्ती के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की धांधली को रोकना। 

इसके लिए उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में प्रारंभिक परीक्षा (पेट) कराएगा। इसका रिजल्ट परसेंटाइल स्कोर के आधार पर जारी किया जाएगा।  यह एक साल के लिए मान्य होगा।

बार-बार नहीं देनी होगी भर्ती परीक्षा

नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को अलग – अलग भर्ती परीक्षा के लिए बार बार आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  “अपने अभ्यर्थी को जाने” प्रक्रिया को अपनाते हुए उनका एक बारगी पंजीकरण कराए जाने और द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत समूह ग के विभिन्न विभागों के सभी प्रकार के पदों के लिए प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा आयोजित होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान