UPSSSC PET 2022: जानें टेंटेटिव कटऑफ, कितने नंबर पाकर हो जाएंगे पास

Published : Oct 18, 2022, 01:51 PM IST
UPSSSC PET 2022: जानें टेंटेटिव कटऑफ, कितने नंबर पाकर हो जाएंगे पास

सार

छात्रों के मुताबिक, इस साल पीईटी का पेपर काफी कठिन आया है। रीजनिंग और मैथ्य के सवालों ने उन्हें खूब उलझाया। इस आधार पर एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल का कट-ऑफ, पिछले साल के मुकाबले कम रह सकता है।   

करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET Exam 2022) संपन्न हो गई है। 15 और 16 अक्तूबर, 2022 को करीब 1800 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के अब रिजल्ट का इंतजार है। आयोग जल्द ही परीक्षा की आंसर-की जारी कर देगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक यह जारी हो सकती है। इधर परीक्षा में शामिल होने के बाद कैंडिडेट्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। कट-ऑफ की भी चर्चा है। एक्सपर्ट के मुताबिक पीईटी परीक्षा 2022 का पेपर पिछले कुछ साल की तुलना में कठिन था, इसलिए कट-ऑफ नीचे रह सकता है। आइए जानते हैं टेंटेटिव कट-ऑफ और अन्य जानकारी...

UPSSSC PET 2022 Tentative Cut Off
यूपीएसएससी पीईटी यूपी में ग्रुप-सी की भर्तियों के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम है। इस एग्जाम के स्कोर के ही आधार पर आने वाली कई वैकेंसी में शामिल होने का मौका मिलेगा। लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए भी छात्रों इसी परीक्षा के स्कोर के आधार पात्रता पा सकेंगे। अब अगर यूपी लेखपाल भर्ती की पिछली भर्ती पर नजर डालें तो सामान्य, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों के लिए मार्जिनलाइज्ड स्कोर 62.96 था। जबकि सप्लाई इंस्पेक्टर में जनरल, ओबीसी और EWS का कट-ऑफ 86.17 रहा था। पेपर कठिन था, इसलिए एक्सपर्ट का मानना है कि यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा में टेंटेटिव कट ऑफ 60-65 रह सकता है। इसी हिसाब से बाकी की परीक्षाओं का कट-ऑफ भी लो रह सकता है।

कट-ऑफ कम रह सकता है

  • अब अगर पिछले और इस साल की तुलना करें तो पिछले साल यूपी पीईटी परीक्षा में 18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि इश बार यह आंकड़ा 25 लाख से ज्यादा  है। कट-ऑफ इस संख्या पर काफी निर्भर करेगा।
  • छात्रों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार का पेपर हार्ड था। इस तरह एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार कट-ऑफ लो रह सकता है।
  • कई छात्रों के अनुसार, पेपर में आए रीजनिंग और मैथ्य के सवालों ने उन्हें उलझाकर रख दिया था. अगर ऐसा रहता है तो कट-ऑफ पिछले साल के मुकाबले कम रह सकता है.

इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस: कस्टम मरीन स्टाफ की भर्ती, 8वीं-10वीं पास करें अप्लाई

BESCOM Recruitment 2022: ग्रेजुएट-डिप्लोमा होल्डर्स के लिए गोल्डन चांस, बिजली सप्लाई कंपनी में जॉब

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम