UPTET 2021 Notification: यूपी TET परीक्षा की तारीखें जारी,एग्जाम डेट से लेकर रिजल्ट तक जानें पूरा शेड्यूल

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह परीक्षा संपन्न करा लेना चाहती है। बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी में लगा है।

करियर डेस्क.  उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स का शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2020 को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। टीईटी-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से एक जून के बीच होगी। इसका रिजल्ट 20 अगस्त को जारी होगा।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टीईटी के आवेदन प्रक्रिया के लिए विज्ञापन 11 मई को जारी होगा। यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी-2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

Latest Videos

यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल क्लिक कर देखें यहां

 

दो पालियों में होगी परीक्षा

यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को दो पालियों में होंगी। सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होने वाली पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. 20 अगस्त को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

18 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

टीईटी परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके एक हफ्ते बाद यानी 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 जून है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 2 जून है। तीन जून को आप इसका प्रिंट ले सकते हैं।

15 जून तक जिला स्तर पर जनपदीय समिति परीक्षा निर्धारित करेगी। वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 14 जुलाई दोपहर से अपलोड कर दिये जाएंगे। 29 जुलाई को वेबसाइट पर आंसर की जारी की जाएगी। दो अगस्त तक आप आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति जता सकते हैं।

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह परीक्षा संपन्न करा लेना चाहती है। बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी में लगा है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने सोमवार को इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम