इंडियन ऑयल ( IOCL) में निकलीं जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट पद पर बहालियां, जानें डिटेल्स

Published : Oct 11, 2019, 01:59 PM ISTUpdated : Oct 11, 2019, 02:01 PM IST
इंडियन ऑयल ( IOCL) में  निकलीं जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट पद पर बहालियां,  जानें डिटेल्स

सार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( IOCL) ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पद पर बहालियां निकाली हैं।   

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( IOCL) में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकली हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 38 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ( IOCL) की गुजरात रिफाइनरी के लिए होंगी। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2019 है। उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ( IOCL) की वेबसाइट iocl.com पर अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( IOCL) जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदावरों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल, रिफाइनरी या पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या बीएस.सी की डिग्री होना चाहिए। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

कैसे करें अप्लाई
- अप्लाई करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट  iocl.com पर जाएं।
- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लेटेस्ट एडवर्टिजमेंट में एडवर्टिजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- डिटेल्स भर कर वेरिफाई करें।
- credentials के जरिए लॉगइन कर फॉर्म भरें और इमेज अपलोड करें।
- इसके बाद पेमेंट कर फॉर्म सबमिट करें।

एप्लिकेशन फीस
इस पद के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है जो ऑनलाइन जमा करना होगा।

वेतनमान
अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को 11,900 रुपए  से 32,000 रुपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा।  
 


 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है
Earth’s Rotation Day 2026: अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा? जानिए चौंकाने वाले फैक्ट्स