WB Police Admit Card: कांस्टेबल मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 22 मई को होगी परीक्षा

Published : May 10, 2022, 08:59 AM IST
WB Police Admit Card: कांस्टेबल मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 22 मई को होगी परीक्षा

सार

कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड डाक के द्वारा नहीं भेजे जाएंगे और ना ही ईमेल में भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को wbpolice.gov.in पर जाना होगा।  

करियर डेस्क. पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (Police Constable Admit Card 2022) मंगलवार को होगा। प्रीलिम्स एग्जाम क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम में शामिल होंगे। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बता दें कि एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। ऐसे में कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर लें। 

कैसे करें डाउनलोड
कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आसान स्टेप्स बता रहे हैं। उन्हें फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां कैंडिडेट्स को WB Police Constable Final Admit Card का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • यहां कैंडिडेट्स को मांगी गई डिटेल्स भरकर सब्मिट करना होगा। 
  • डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड
मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड डाक के द्वारा नहीं भेजे जाएंगे और ना ही ईमेल में भेजे जाएंगे। ऐसे में कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड खुद ही डाउनलोड करना होगा। 

कब होंगे एग्जाम
पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल मेंस परीक्षा का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में 22 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी। गलत जवाब देने पर कैंडिडेट्स को नंबर काटे जाएंगे। बता दें कि इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 29 सितम्बर 2021 को किया गया था।

इसे भी पढ़ें- खाने का पैकेट खोलते ही निकली ऐसी चीज की हैरान रह गए कस्टमर, होटल को करना पड़ा बंद 

इसे भी पढ़ें- कैलिफ़ोर्निया पुलिस को पंजाबियों ने जमकर नचाया, शिकायत पर कार्रवाई छोड़ किया जोरदार भांगड़ा, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए