रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Wbresults.nic.in पर जाएं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के माध्यमिक यानी 10वीं के रिजल्ट (WBBSE Result 2022) जून महीने में घोषित किए जा सकते हैं।
करियर डेस्क. पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को जल्द ही राहत भरी खबर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के माध्यमिक यानी 10वीं के रिजल्ट (WBBSE Result 2022) जून महीने में घोषित किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, बंगाल बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी। जो कैंडिडेट्स इस बार 10वीं क्लास का एग्जाम दिए थे उन्हें अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाना होगा। कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
10वीं क्लास का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन वेबसाइट पर देख पाएंगे इसके साथ ही कैंडिडेट्स को मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
मैसेज से कैसे देखें रिजल्ट
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के साथ-साथ कैंडिडेट्स इस बार अपना रिजल्ट मैसेज के जरिए भी देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कब हुए थे एग्जाम
10वीं क्लास के एग्जाम का आयोजन 7 मार्च 2022 से शुरू होकर 16 मार्च 2022 तक आयोजित किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉपी के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है। बता दें कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in में जारी किया जाएगा।
इसे भी पढे़ं-CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नामांकन शुरू, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
इसे भी पढे़ं-UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स