WBBSE Madhyamik 10th results: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं ( WBBSE 10th Result 2020 ) की परीक्षा में करीब 10.16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह परीक्षा (माध्यमिक) 18 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी और 27 फरवरी 2020 को ख़त्म हुई। 

करियर डेस्क. West Bengal Madhyamik result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट आज 15 जुलाई को जारी कर दिया गया है। जो स्टूडेंट्स वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) द्वारा आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट @org या wbresults.nic.in पर आसानी से चेक कर सकेंगें।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं ( WBBSE 10th Result 2020 ) की परीक्षा में करीब 10.16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह परीक्षा (माध्यमिक) 18 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी और 27 फरवरी 2020 को ख़त्म हुई। हालांकि पश्चिम बोर्ड की परीक्षाएं तो लॉक डाउन के पहले ही आयोजित करवा ली गई थी परन्तु कोरोना लॉकडाउन के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ था जिसके कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है।

Latest Videos

 

 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2019

पिछले वर्ष डब्ल्यूबीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 86.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस वर्ष सुगाता दास ने 694 मार्क्स के साथ टॉप किया था।  वर्ष 2019 की 10 वीं परीक्षा में कुल  10,50,397 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। छात्राओं का पास पर्सेंटेज 82.87 फीसदी था जबकि छात्रों का पास पर्सेंटेज 89.97 फीसदी था।

 

 

WB Madhyamik Result 2020 को ऐसे करें चेक-

*पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @org या wbresults.nic.in पर लॉग इन करें।
*होम पेज पर Madhyamik class 10 Exam Results 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
*क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर सहित सभी आवश्यक सूचना भर कर सबमिट करें।
*सबमिट करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा।
*इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड