10वीं पास और ITI पास के लिए सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, देखें आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

Published : Feb 01, 2021, 07:29 PM ISTUpdated : Feb 01, 2021, 07:57 PM IST
10वीं पास और ITI पास के लिए सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, देखें आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

सार

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने कई विभागों में ट्रेड अप्रेंटिस के 561 पदों के लिए 10वीं और ITI पास छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

करियर डेस्क. Jobs For 10th Pass: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने कई विभागों में ट्रेड अपरेंटिस के 561 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। विभिन्न ट्रेड में आईटीआई किए हुए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने कई विभागों में ट्रेड अप्रेंटिस के 561 पदों के लिए 10वीं और ITI पास छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन। 

ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 27 फरवरी है।

महत्त्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 जनवरी 2021
  • आवेदन करने अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2021

 

न्यूनतम योग्यता (eligibility criteria)

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है।

ट्रेड अप्रेंटिस के पदों की संख्या (Total Post)

कुल पद - 561

  • डीजल मैकेनिक - 35
  • वेल्डर (गैस इलेक्ट्रिक)- 30
  • इलेक्ट्रिशियन - 160
  • मशीनिस्ट - 05
  • फिटर- 140
  • टर्नर - 05
  • वायरमैन - 15
  • मैसन - 15
  • कारपेंटर - 15
  • पेंटर - 10
  • गार्डनर 02
  • फ्लोरिस्ट और लैंडस्पेपिंग - 02
  • पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक - 20
  • हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट - 05
  • इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन मेंटिनेंस - 05
  • कोपा - 50
  • स्टेनोग्राफर (हिंदी)- 07
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)- 08
  • अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन(जनरल)- 02
  • अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन(वेजिटेरियन)- 02
  • अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन(कुकिंग)- 05
  • होटल क्लर्क/ रिसेप्सनिस्ट- 01
  • डिजिटल फोटोग्राफर - 01
  • असिस्टेंट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर - 01
  • कंप्यूटर नेटवर्क तकनीशियन - 04
  • क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट - 01
  • सेक्रेट्रियल असिस्टेंट - 04
  • हाउस कीपर - 07
  • हेल्थ सैनेटरी इंस्पेक्टर- 02
  • डेंटल लैबरोटरी तकनीशियन- 02

 

आवेदन की उम्र सीमा (Age limit)

आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन (how to apply)

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी www.mponline.gov.in - पोर्टल पर जाकर होम पेज में नागरिक सेवाओं में आवेदन या नवीनतम सूचनाओं पर क्लिक कर सूचना पा सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई