रिज्यूमे बनाते समय इन 8 बातों का रखेंगे ध्यान तो बढ़ेगा इम्प्रेशन

जब आप किसी जॉब की तलाश करते हैं तो उसमें सबसे पहले रिज्यूमे का ध्यान रखना पड़ता है। अगर रिज्यूमे इम्प्रेसिव हो तो नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट होने की संभावना ज्यादा होती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2019 7:57 AM IST / Updated: Sep 28 2019, 01:33 PM IST

नई दिल्ली। किसी भी नौकरी के लिए जब आप अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले रिज्यूमे भेजना पड़ता है। रिज्यूमे के आधार पर ही आपको टेस्ट अथवा इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। कई कैंडिडेट योग्य तो काफी होते हैं, पर उनका रिज्यूमे इम्प्रेसिव नहीं होता, इसलिए वे पिछड़ जाते हैं और उन्हें टेस्ट या इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं किया जाता। किसी भी कंपनी का एचआर सबसे पहले रिज्यूमे को ही देखता है और उसी के आधार पर यह डिसीजन लेता है कि कैंडिडेट को बुलाया जाए या नहीं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि रिज्यूमे में कौन-सी बातें किस तरह लिखी होनी चाहिए कि वह असरदार हो सके। वैसे तो आजकल कुछ प्रोफेशनल्स भी मिल जाते हैं जो आपकी योग्यता के अनुसार बढ़िया रिज्यूमे तैयार कर देते हैं, पर कुछ बातों का ध्यान रख कर आप खुद ही बेहतर रिज्यूमे बना सकते हैं। जानते हैं उन बातों के बारे में, जिनसे आपका रिज्यूमे काफी इम्प्रेसिव हो सकता है। 

1. व्यक्तिगत जानकारी
रिज्यूमे में व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है। बहुत से लोग इसमें गैरजरूरी चीजें जैसे अपनी उपलब्धियों का लंबा-चौड़ा खाका खींचने लगते हैं, जिसका बहुत गलत असर पड़ता है। इसमें कोई फालतू बात नहीं लिखनी चाहिए। सिर्फ अपना पूरा नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल आईडी देनी चाहिए।

2. ऑब्जेक्टिव
इसमें कैंडिडेट को अपने करियर रुझान के बारे में लिखना होता है। इसमें आप जो करियर अपनाना चाहते हैं, उसके बारे में संक्षेप में लिखना चाहिए। जाहिर है, आपकी जो योग्यता होगी और जिस फील्ड में आप जाना चाहेंगे, उसी के बारे में लिखेंगे। इसे भी संक्षेप में लिखें। गैरजरूरी बातों का असर गलत पड़ता है।

3. क्वालिफिकेशन
इसमें आपको अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की सिलसिलेवार डिटेल देनी होती है। डिग्री, संस्थान का नाम, संस्थान जहां हो, उस जगह का नाम, पास करने का साल, पास करने की श्रेणी आदि के बारे में जानकारी दें। इसके अलावा, आपको कोई अवॉर्ड मिला हो तो उसके बारे में भी लिख सकते हैं।

4. लैंग्वेज स्किल
रिज्यूमे में लैंग्वेज स्किल के बारे में भी जरूर लिखें। सामान्य तौर पर लोग अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के ज्ञान के बारे में लिखते हैं, लेकिन अगर आपको किसी विदेशी भाषा या क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो तो उसका भी उल्लेख करें।

5. एडिशनल कोर्स या डिप्लोमा
अगर आपने पढ़ाई करते हुए कोई एडिशनल कोर्स किया हो या डिप्लोमा लिया हो तो उसकी भी जानकारी दें। अगर आपने किसी क्षेत्र में कोई खास उपलब्धि हासिल की हो तो उसका भी उल्लेख कर सकते हैं।

6. एक्सपीरियंस
अगर आपने कहीं से कोई इंटर्नशिप की है या किसी जॉब से सबंधित कोई ट्रेनिंग ली है तो उसका उल्लेख भी करें। अगर कभी कोई जॉब किया हो तो उसके बारे में भी लिखें, भले ही आपने कम दिनों तक ही वह जॉब किया हो।

7. हॉबी
अगर आपकी कोई खास हॉबी हो तो इसके बारे में भी लिख सकते हैं। लेकिन हॉबी में आप सच्चाई ही लिखें। कई बार इंटरव्यू के दौरान हॉबी के बारे में भी सवाल किए जाते हैं। अगर आपने हॉबी में म्यूजिक लिख दिया और इंटरव्यू में इससे जुड़े सामान्य सवालों का जवाब नहीं दे सके तो गलत असर पड़ेगा।

8. रेफरेंस
कुछ लोग रिज्यूमे में रेफरेंस भी देते हैं। कई बार ये रेफरेंस काम भी आते हैं। अगर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपके संबंध हों और वे आपकी मदद करने वाले हों तो उनका रेफरेंस दे सकते हैं। इसमें उस व्यक्ति का नाम, पद, पता और फोन नंबर दिया जाता है।


 

Share this article
click me!