
मुंबई. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जहां अभी एक्ट्रेस पूनम पांडे के मामले से राज बाहर ही नहीं निकल पाए थे कि दूसरा मामला भी सामने आ चुका है, लेकिन इस बार तो शिल्पा और राज दोनों पर केस दर्ज कराया गया है। दोनों सेलेब्स पर एनआरआई बिजनमैन ने धोखाधड़ा का मामला दर्ज कराया है।
यहां पर दर्ज हुई शिल्पा और उनके पति पर शिकायत
एएनआई ने ट्वीट किया कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर एक एनआरआई द्वारा धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि खार पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा चीट किया गया है। ये कंपनी पहले राज कुंद्रा के द्वारा चलाई जाती थी। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पूनम पांडे भी राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज करवा चुकी हैं शिकायत
बीते कुछ दिनों पहले ही पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। ये सारा मामला पूनम पांडे द्वारा Armsprime Media के साथ 2019 में साइन किए गए एक कॉन्ट्रैक्ट के साथ शुरू हुआ था। ये कंपनी एक एप बनाने वाली थी जिससे होने वाले मुनाफे का एक तय हिस्सा पूनम को मिलना था, लेकिन पूनम के मुताबिक, जब उन्हें पता चला कि मुनाफे की शेयरिंग को लेकर फर्क किया गया है तो उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर आते ही उन्हें उनके प्राइवेट नंबर पर कॉल्स आनी शुरू हो गई थीं। इन कॉल्स में उनसे अलग-अलग तरह की रिक्वेस्ट की जाती थी। पूनम ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की लेकिन उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद एक्ट्रेस ने कोर्ट का रुख करने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम तीन महीने के लिए देश से ये सोचकर बाहर गई थीं कि चीजें उसके बाद बेहतर हो जाएंगी और तब तक हालात बदल जाएंगे। उन्होंने अपना नंबर बदलकर भी देखा लेकिन चीजें नहीं बदलीं। बता दें कि पूनम 'नशा', 'द जर्नी ऑफ कर्मा' और 'आ गया हीरो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।