KGF 2 देख रहे लड़के को सरेआम मारी गोली, थिएटर में मची भगदड़ तो मौके का फायदा उठा कर शूटर फरार

Published : Apr 21, 2022, 06:08 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 06:10 PM IST
KGF 2 देख रहे लड़के को सरेआम मारी गोली, थिएटर में मची भगदड़ तो मौके का फायदा उठा कर शूटर फरार

सार

यश की फिल्म केजीएफ 2 बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लोग बड़ी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं। इसी बीच कनार्टक के एक थिएटर में फिल्म देखते वक्त एक युवक पर अनजान शख्स ने फायर कर दिया। 

मुंबई। 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का तूफान जारी है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। इसी बीच कर्नाटक से एक बुरी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के हावेरी में राजश्री थिएटर में एक युवक पर सरेआम गोली चला दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर में फिल्म देख रहे 27 साल के इस शख्स पर एक अनजान शख्स ने गोलियां चला दीं। गोली लगने से घायल हुए युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलियां लगने से घायल हुए शख्स का नाम वसंत कुमार है और वो मुगली गांव का रहने वाला है। वसंत दोस्तों के साथ फिल्म देखने शहर आया था। वसंत ने थिएटर में अपनी आगे वाली सीट पर पैर रख दिया था, जिससे उस पर बैठा शख्स भड़क गया। इसके बाद थिएटर के अंदर ही वसंत का दो लोगों से झगड़ा हो गया। बहसबाजी के बाद उनमें से एक शख्स बाहर गया और बंदूक ले आया। इसके बाद उसने वसंत पर दो राउंड गोली चला दी।

लोग बोले- दो नहीं तीन फायर किए : 
गोली चलाते ही थिएटर में भगदड़ मच गई और मौके का फायदा उठाकर वो शख्स फौरन वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थिएटर में मौजूद लोगों के मुताबिक, आरोपी शख्स ने दो नहीं बल्कि तीन गोलियां चलाई थीं। उसने पहली गोली हवाई फायर किया था। इसके बाद दो गोलियां वसंत पर चलाई थीं। 

दुनियाभर में इतने करोड़ कमा चुकी केजीएफ 2 :
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की बात करें तो यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई है। फिल्म ने महज 7 दिनों में ही हिंदी बेल्ट में 255 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी 720 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में यश (Yash) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी जबर्दस्त काम किया है। फिल्म अब 1000 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है और इसके कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही इस क्लब में शामिल हो जाएगी।   

ये भी देखें : 
बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा
KGF 2 से रनवे 34 तक, अप्रैल में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, इन दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई