Ahana Kumra ने मुंबई में खरीदा अपने सपनों का घर, बताया कैसे मैनेज किया ड्रीम होम के लिए सबकुछ

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। अब खबर है कि आहना कुमरा ने भी मुंबई में अपने लिए एक घर खरीद लिया है। उन्होंने बताया कि वो पहले सोचा करती थीं कि उनका ड्रीम हाउस कैसा होगा।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों  नया घर घर खरीदने का सीजन चल रहा है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। अब खबर है कि आहना कुमरा (Ahana Kumra) ने भी मुंबई में अपने लिए एक घर खरीद लिया है। उन्होंने बताया कि वो पहले सोचा करती थीं कि उनका ड्रीम हाउस कैसा होगा। उन्होंने मुंबई में काफी स्ट्रगल करने के बाद अब एक बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली है। आहना ने खुद के पैसों से घर खरीद लिया है। और इसके लिए उन्हें काफी चीजें मैनेज करनी पड़ी। बता दें कि अहाना ने फिल्मों के साथ ही कई वेब सीरिज और टीवी शोज में भी काम किया है। हालांकि, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। 


आहना कुमरा ने की कटौतियां
आहना कुमरा ने बताया कि घर खरीदने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ा और कैसे कटौती करते हुए उन्होंने रुपए जमा किए। कैसे उन्होंने अपना लाइफस्टाइल कैसे बरकरार रखा है। आहना ने बताया- मुंबई जैसे शहर में घर लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं यहां पिछले 6 साल से हूं। मैं जब भी शूट के लिए ट्रैवल करती हूं, मैं हमेशा अपने घर के लिए या तो कारपेट या फिर कोई शो पीस ले लेती थी। घर लेने से पहले भी मैं ऐसा ही करती थी। मैं घर से बाहर बहुत कम निकलती हूं क्योंकि मैं पैसा सेव करना चाहती हूं। अपना घर बनाने के लिए मैं जो कर सकती थी मैंने किया। घूमना फिरना ईएमआई मैनेज करना सबकुछ किया। 

Latest Videos


हर प्रोजेक्ट को किया हां
आहना कुमरा ने बताया- बीते सालों में ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं था जिसके लिए मैंने ना कहा हो। जो भी प्रोजेक्ट मुझे ऑफर हुए मैंने उन्हें स्वीकार कर लिया। मैंने जो किया उसकी बदौलत आज ये घर मैंने लिया है। अब उनका अगला गोल है एक कार और हॉलीडे होम लेना है। 


- बता दें कि आहना कुमरा ने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वे  शॉर्ट फिल्म मैं में नजर आई थीं। फिर उन्होंने शोज में भी काम किया। वे युद्ध, प्रो कबड्डी और एजेंट राघव में नजर आईं। उन्होंने लिपस्टिक अँडर माय बुर्का, बेताल, खुदा हाफिज, रंगबाज, ऑफिशल चुक्यागिरी, इट हैप्पेनेड इन हॉन्गकॉन्ग, इनसाइज एज जैसी फिल्मों में काम किया है। वे यशराज फिल्म्स की फिल्म शमशेरा में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें
Deepti Naval Birthday: इस कारण लगा था गंदा काम करने का आरोप, जिंदगी में आए इस तूफान ने बदल दिया था सबकुछ

बैकलेस कपड़ों में Kareena Kapoor संग दिखी Malaika Arora तो हवा में उड़ी ड्रेस से  Shilpa Shetty हुई परेशान

दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra

Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत

TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस Rupali Ganguly इस खूबसूरत घर में रहती है पति और बेटे के साथ, अंदर से दिखता है ऐसा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM