आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना, फैमिली वालों की रिपोर्ट नेगेटिव पर अब तक नहीं हो पाई मां की जांच

Published : Jun 30, 2020, 01:10 PM IST
आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना, फैमिली वालों की रिपोर्ट नेगेटिव पर अब तक नहीं हो पाई मां की जांच

सार

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसी बीच आमिर खान के हाउस स्टॉफ को भी कोरोना हो गया है। खुद आमिर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस जानलेवा वायरस की चपेट में उनका हाउस स्टाफ भी आ गया है।

मुंबई। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसी बीच आमिर खान के हाउस स्टॉफ को भी कोरोना हो गया है। खुद आमिर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस जानलेवा वायरस की चपेट में उनका हाउस स्टाफ भी आ गया है। इसके बाद उनके परिवार के लोगों की भी जांच की गई है, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अब तक आमिर की मां जीनत हुसैन की जांच नहीं हुई है।

 

आमिर खान ने अपनी पोस्ट में स्टाफ के पॉजीटिव होने की बात तो लिखी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। अपनी पोस्ट में आमिर ने बीमएसी द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल हेल्प की भी तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया।  

इसके पहले करण जौहर के स्टाफ के दो मेंबर्स में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया था। करण ने खुद इस बात की जानकारी बीएमसी को दी थी। वहीं, बोनी कपूर के स्टाफ के भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें क्वारैंटीन किया गया था। मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव शख्स मिलने पर आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।

बॉलीवुड में सबसे पहले सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उनके बाद फिल्ममेकर करीम मोरानी और उनका बेटियां जोया और शजा मोरानी, किरण कुमार, मोहिना कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि ये सभी इस बीमारी को हराकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल
प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?