
मुंबई. बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ( (Ajay Devgn) ) आज ही के दिन पैदा हुए थे। वो अपना 53वां जन्मदिन फैमिली के साथ मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के कई सितारें बर्थडे विश कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक नाम अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) का भी है। दोनों एक साथ कई मूवी में नजर आ चुके हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। जूनियर बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए दिल को छूने वाली बात लिखी है। उनके इस नोट को देखकर पता चलता है जब अजय देवगन सफलता की सीढ़ी छू रहे थे उस वक्त अभिषेक बच्चन एक्टिंग के गुर सीख रहे थे।
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'मेजर साब' के शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीर शेयर की। इस फोटो में अजय देवगन जहां बेहद डैसिंग लग रहे हैं वहीं, अभिषेक बेहद सिंपल लग रहे हैं। इसके पीछे वजह यह है कि मूवी में जहां अजय हीरो के किरदार में थे। वहीं, जूनियर बच्चन पर्दे के पीछे के लिए काम कर रहे थे। वो एक प्रोडक्शन बॉय थे।
अभिषेक बच्चन ने लिखा इमोशनल नोट
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा,'जन्मदिन मुबारक हो एजे। मेजर साब के शूट की एक तस्वीर। 1997 में एक प्रोडक्शन बॉय के रूप में मेरी पहली नौकरी थी। मैं एक फिल्म सेट के बारे में कुछ नहीं जानता था और आपने मुझे इतना सिखाया और इससे निपटने के लिए तैयार किया (कभी-कभी, आप अभी भी करते हैं) आपने अपने पंख के नीचे एक 21 साल के बच्चे को लेने और उसका मार्गदर्शन करने का फैसला किया। मैं आपकी दरियादिली, मार्गदर्शन और प्यार को कभी नहीं भूल पाऊंगा….कभी नहीं।जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई. आप हमेशा बढ़ते रहें और चमकते रहें।'
बता दें कि अभिषेक बच्चन अजय देवगन कई मूवी में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। जमीन,बोल बच्चन,एलओसी, युवा,बिग बुल,हल्ला बोल और आग है।
और पढ़ें:
KGF 2 में PM का रोल करने वाली रवीना टंडन का बिकिनी लुक देख रह जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें
कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज धूपर बनने वाले हैं पापा, पत्नी संग Lip kiss करते हुए दी ये खुशखबरी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।