MeToo : 57 वर्ष के एक्टर मोहन कपूर 15 साल की लड़की को भेजते थे गंदी तस्वीरें, देखें पीड़िता के आरोप

Published : Dec 01, 2022, 05:47 PM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 06:36 PM IST
MeToo : 57 वर्ष के एक्टर मोहन कपूर 15 साल की लड़की को भेजते थे गंदी तस्वीरें, देखें पीड़िता के आरोप

सार

एक लंबे ट्विटर थ्रेड में, लड़की  ने आरोप लगाया कि मोहन कपूर ने उसे अश्लील तस्वीरें भेजीं थी । उसने नाबालिग से प्यार करने की बात भी की थी । पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि एक्टर की गर्लफ्रेंड को उन्होंने इस बारे में जानकारी थी । लेकिन उन्होंने इस  अनसुना कर दिया था।   

एंटरेटनमेंट डेस्क, Actor Mohan Kapoor was sexually abusing a minor : फेमस टेलीविजन और फिल्म एक्टर मोहन कपूर पर एक लड़की ने  यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहन कपूर को हाल ही में डिज्नी + शो ऑ( Disney+ show) में कमला खान के पिता की भूमिका निभाने के लिए बहुत तारीफ मिली है।  एक लड़की ने अपनी पहचान जाहिर किए बिना एक्टर पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए दावा किया कि जब वह  14-15 साल की थी तब मोहन कपूर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था।

ट्विटर थ्रेड में लगाए गंभीर आरोप
एक लंबे ट्विटर थ्रेड में, उसने आरोप लगाया कि मोहन कपूर ने उसे अश्लील तस्वीरें भेजीं थी । उसने नाबालिग से प्यार करने की बात भी की थी । पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि एक्टर की गर्लफ्रेंड को उन्होंने इस बारे में जानकारी थी । लेकिन उन्होंने इस  अनसुना कर दिया था। 

देश में  MeToo आंदोलन ने पकड़ा था जोर

MeToo आंदोलन भारत में तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर अपनी फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, नाना पाटेकर ने उनपर लगाए सभी आरोपों का खंडन किया। इसके बाद तो देश में कई बड़ी हस्तियों पर मीटू का आरोप लगा था। फिल्म निर्माता साजिद खान से लेकर आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे। इस बीच, मोहन कपूर ने अभी तक विवाद पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

वॉयस ऑर्टिस्ट के रूप में बनाई पहचान

मोहन कपूर को वॉयस ऑर्टिस्ट के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने ड्वेन जॉनसन, टॉम हार्डी, निकोलस केज और जैकी चैन सहित कई हॉलीवुड एक्टर्स के लिए डब किया गया है। उन्होंने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में  हिंदी डब के लिए डॉक्टर स्ट्रेंज को आवाज दी है ।

ये भी पढ़ें- 
250 Cr की पठान का नया पोस्टर शेयर कर शाहरुख खान ने पूछा एक सवाल तो लोगों ने दिए मजेदार जवाब
मंगेतर के साथ 7 फेरे लेने मुंबई से रवाना हुई दुल्हनिया हंसिका मोटवानी, जानें Wedding Detail
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के सामने तोड़ी हर शर्म और हया, बोल्ड रोमांटिक डांस मूव्स ने दर्शकों बनाया
एक ही साल में हुआ इन 10 स्टार्स का डेब्यू, कोई HIT का सरताज तो किसी ने लगाई डिजास्टर की झड़ी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई