अशनूर कौर ने अपने 18वें जन्मदिन पर खरीदी लग्जरी कार, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

Published : May 04, 2022, 03:31 PM IST
अशनूर कौर ने अपने 18वें जन्मदिन पर खरीदी लग्जरी कार, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

सार

टेलीविजन इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अशनूर कौर 18 साल की हो गई हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने खुद को एक शानदार तोहफा दिया। टीवी एक्ट्रेस ने जन्मदिन के मौके पर लग्जरी कार खरीदा।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर 3 मई को अपना 18वां जन्मदिन मनाया। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'एक्ट्रेस ने इस मौके पर एक लग्जरी कार की खरीदारी की। ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू कार के साथ वो पोज देती नजर आईं। उन्होंने शो रूम में कार की डिलिवरी लेने के दौरान की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली है। जिसमें उनके मम्मी-पापा नजर आ रहे हैं। लग्जरी कार खरीदने की खुशी इनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती हैं।

तमाम सुविधाओं से लैस इस लग्जरी कार की कीमत हमारी और आपकी सोच से कई ज्यादा उपर है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत 45 लाख रुपये है। अशनूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कार शो रूम से लाने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने मम्मी-पापा के साथ दिख रही हैं। अशनूर ने येलो शर्ट के साथ ब्लू पैंट कैरी कर रखा है।खुले बालों के साथ सन ग्लास लगाकर वो ग्लैमरस लुक दे रही हैं। कार के सामने पोज देने से लेकर केक काटने तक उनके चेहरे की खुशी दिखाई दे रही थी। शो रूम से उनके पापा इस कार को ड्राइव करके घर ले गए।

अशनूर ने खुद को लग्जरी कार किया गिफ्ट

तस्वीरों को शेयर करते हुए अशनूर ने लिखा,'मेरे 18वें जन्मदिन पर खुद अर्जित कार। थैक्यू यूनिवर्स, थैक्स मॉम -डैड। हैप्पी बर्थ डे टू मी।' फैंस उन्हें नई कार के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं। इसके साथ ही जन्मदिन की ढेरों बधाई उन्हें दी जा रही है।

इन टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं अशनूर

बता दें कि अशनूर कौर अब तक कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, और पटियाला बेब्स में उन्होंने एक्टिंग का हुनर दिखाया। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की बेटी का किरदार निभाया था। अशनूर फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं।  ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ मूवी में वो दिखाई दी थी।उन्हें  आखिरी बार टीवी शो पटियाला बेब्स में देखा गया था। तब से छोटे पर्दे से दूर हैं और बॉलीवुड में काम करने की तैयारी कर रही हैं।

और पढ़ें:

SHRADDHA ARYA ने को-एक्टर संजय गगनानी को मारा जोरदार थप्पड़, जानें एक्ट्रेस ने क्यों उठाया ये कदम

तृषा कृष्णन भी MMS स्कैंडल्स की हो चुकी हैं शिकार!अक्षय की हीरोइन के बारे में जानें दिलचस्प बातें

10 साल की उम्र में मोलेस्टेशन, डायरेक्टर के साथ रिश्ते में हुई प्रेग्नेंट, Lock Upp के 9 कंट्रोवर्शियल खुलासे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई