मां बनने के बाद काजल अग्रवाल ने खुशी और दर्द दोनों का किया इजहार, पोस्ट लिख कही ये बात

Published : Apr 21, 2022, 04:36 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 05:31 PM IST
मां बनने के बाद काजल अग्रवाल ने खुशी और दर्द दोनों का किया इजहार, पोस्ट लिख कही ये बात

सार

साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार काजल अग्रवाल ने हाल ही में एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि उन्होंने अपनी बेबी की पहली झलक नहीं दिखाई है। लेकिन उसका नाम जरूर बता दिया है। मां बनने के बाद अदाकारा की जिंदगी किस तरह बदल गई है एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस से साझा किया है।

मुंबई. काजल अग्रवाल के घर एक नन्हे से फरिश्ते ने कदम रखा है। गौतम किचलू के घर से किलकारियों की गूंज सुनाई दे रही हैं। हाल ही में अदाकारा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। जिसका नाम रिवल हो गया है। काजल और गौतम ने अपने बेटे का नाम नील किचलू रखा है। दोनों ने अभी अपने बच्चे की पहली झलक नहीं दिखाई हैं। फैंस उनके बच्चे को देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन इस बीच अभिनेत्री ने उस खुशी और दर्द को बताया है जो मां बनने के बाद औरत को फेस करना पड़ता है।

काजल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई एक तस्वीर के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और मदरहुड के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म से वो बहुत खुश और एक्साइडेट हैं। लेकिन 3 रातों से ठीक से सो भी नहीं पाई। लेकिन इस वक्त वह सब सही लगने लगा है।

एक ही पल में प्यार की सबसे गहरी अनुभूति महसूस हुई

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा,'अपने बच्चे नील का इस दुनिया में स्वागत करके बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। बच्चे का जन्म उत्साहजनक, लंबा, फिर भी सबसे संतोषजनक अनुभव है। जन्म के कुछ सेकंड के भीतर नील जो सफेद झिल्ली और प्लेसेंटा से ढका हुआ था मेरी छाती पर जब आया तो उस पल मैंने प्यार की सबसे गहरी क्षमता को महसूस किया। उसने मुझे जबरदस्त कृतज्ञता का अनुभव कराया। मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल की जिम्मेदारी का एहसास कराया हमेशा के लिए  और एक ही समय में।'

मां बनना ग्लैमरस नहीं लेकिन खूबसूरत है

उन्होंने आगे लिखा,'बेशक यह आसान नहीं था। 3 रातें बिना सोए हुए, सुबह-सुबह ब्लीडिंग, खिचीं हुई त्वचा, फ्रोजेन पैड्स, ब्रेस्ट पंप, हमेशा अनिश्चितता के बीच कि आप जो कर रहे हैं  ठीक रहे हैं, उस पर भी एनजाइटी होना।इन सबके अलावा कुछ पल ऐसे हैं, तड़के गले लगना, एक दूसरे की आंखों में आत्मविश्वास से देखना, किस, कुछ पल ऐसे जब हम दोनों साथ में बढ़ रहे हैं, सीख रहे हैं। वास्तव में प्रसवोत्तर ग्लैमरस नहीं है लेकिन यह निश्चित रूप से सुंदर हो सकता है!'

सेलेब्स दे रहे हैं बधाई 

काजल के इस पोस्ट को पढ़कर सेलेब्स समेत उनके फैंस उन्हें मां बनने की बधाई दे रहे हैं।सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा,'तुम दोनों को बधाई। बेबी नील से मिलने का इंतजार।‘ वहीं, हंसिका मोटवानी ने लिखा, ‘बधाई तुमको। नील को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।'

और पढ़ें:

AMITABH BACHCHAN ने 79 साल की उम्र में हवा में उछलकर जब मारी हाई किक, स्टेप देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

तेजस्वी प्रकाश ने रचाई करण कुंद्रा के नाम की मेहंदी, क्या चुपके से शादी करने की हो रही तैयारी!

अभिषेक बच्चन की 'पत्नी'बनने के लिए निम्रत कौर को बढ़ाना पड़ा था 15 Kg वजन, एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई