रजा मुराद ने कहा था, 'ये कानून हमारे संविधान के खिलाफ है। सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए। मुझे ऐतराज इस बात पर है कि एक समुदाय को आप अलग रख रहे हैं और जता भी रहे हैं कि आप अलग हैं।
मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA)लागू हो चुका है लेकिन इसका विरोध अब भी जारी है। हाल ही में एक्टर रजा मुराद ने CAA मामले पर सिंगर अदनान सामी को घेरा। रजा मुराद ने कहा कि जब सरकार अदनान सामी को देश में रहने का अधिकार दे सकती है तो फिर दूसरे लोगों को क्यों नहीं। इस मामले पर अब अदनान सामी ने रजा मुराद पर पलटवार किया है।
अदनान सामी ने दिया करारा जवाब :
अदनान सामी ने ट्विटर पर रजा मुराद के विवादित बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'मुझे लगता था कि ये आदमी विलेन है और सिर्फ फिल्मों में ही बकवास करता है।' बता दें कि हाल ही में रजा मुराद ने अदनान सामी के साथ ही उनके पिता को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रजा मुराद ने कहा था कि अदनान के पिता जो कि पाकिस्तानी एयरफोर्स में थे तो उन्होंने 1965 की जंग में हम पर बम बरसाए थे। जब उसको नागरिकता दे सकते हैं तो फिर औरों को क्यों नहीं?
क्या बोले थे रजा मुराद :
रजा मुराद ने कहा था, 'ये कानून हमारे संविधान के खिलाफ है। सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए। मुझे ऐतराज इस बात पर है कि एक समुदाय को आप अलग रख रहे हैं और जता भी रहे हैं कि आप अलग हैं। आप कानून बनाइए लेकिन सरकार के लिए हर नागरिक बराबर होना चाहिए। हर नागरिक की सुरक्षा और अधिकार दिलवाना सरकार का मूल काम है।
बता दें कि अदनाना सामी को भारत सरकार ने 2016 में नागरिकता दी थी। अदनान ने CAA को लेकर कहा था- यह कानून उनके लिए है, जिन्हें मुस्लिम देशों में प्रताड़ित किया जा रहा है। मुस्लिमों को तो इन देशों में किसी भी तरह की प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ रही है, क्योंकि वो वहां पर मेजोरिटी में हैं।