कनिका के बाद एक और एक्ट्रेस को हुआ कोरोना वायरस, 5 दिन से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस

Published : Mar 22, 2020, 04:56 PM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 10:45 PM IST
कनिका के बाद एक और एक्ट्रेस को हुआ कोरोना वायरस, 5 दिन से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस

सार

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद अब एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव मिली है। 'एंटारेज' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। डेबी ने रविवार को खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर दुनिया को बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं।

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद अब एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव मिली है। 'एंटारेज' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। डेबी ने रविवार को खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर दुनिया को बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। डेबी मजार ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। लेकिन मैं ठीक हूं। एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को बुखार और सिर दर्द हुआ था। गला भी खराब था। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।

एक्ट्रेस ने बताया कि 15 मार्च को मेरे शरीर में एक बार फिर वही लक्षण नजर आने लगे। इस बार ये लक्षण काफी तेज थे। मुझे 102 डिग्री से ज्यादा बुखार भी था। इसके बाद मुझे लगा था कि शायद फ्लू या कोरोना हो गया है।

 

डेबी ने बताया कि लंबे समय तक वो अपना कोरोना का टेस्ट नहीं करवा पाई थीं। दरअसल, वो कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सभी क्राइटेरिया पूरे नहीं कर रही थीं। हालांकि बाद में उन्होंने अपने दोस्त के जरिए कोरोना टेस्ट करवाया और उनमें कोरोना पॉजिटिव निकला। 

बता दें कि डेबी को कोरोना से संक्रमित हुए 5 दिन का वक्त हो गया है। अपनी सेहत के बारे में वो बताती हैं- मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रही हूं। एक दिन मुझे तकलीफ होती है तो दूसरे दिन ठीक लगने लगता है। आज मेरे फेफड़ों में दर्द है। 

बता दें कि हॉलीवुड के और भी कई ऐसे स्टार हैं, जो इस वक्त कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इनमें एंड्र्यू वाट, क्रिस्टोफर हिवजू, इदरीस एल्बा जैसे स्टार शामिल हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?