कनिका के बाद एक और एक्ट्रेस को हुआ कोरोना वायरस, 5 दिन से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस

Published : Mar 22, 2020, 04:56 PM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 10:45 PM IST
कनिका के बाद एक और एक्ट्रेस को हुआ कोरोना वायरस, 5 दिन से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस

सार

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद अब एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव मिली है। 'एंटारेज' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। डेबी ने रविवार को खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर दुनिया को बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं।

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद अब एक और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव मिली है। 'एंटारेज' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। डेबी ने रविवार को खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर दुनिया को बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। डेबी मजार ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। लेकिन मैं ठीक हूं। एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को बुखार और सिर दर्द हुआ था। गला भी खराब था। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।

एक्ट्रेस ने बताया कि 15 मार्च को मेरे शरीर में एक बार फिर वही लक्षण नजर आने लगे। इस बार ये लक्षण काफी तेज थे। मुझे 102 डिग्री से ज्यादा बुखार भी था। इसके बाद मुझे लगा था कि शायद फ्लू या कोरोना हो गया है।

 

डेबी ने बताया कि लंबे समय तक वो अपना कोरोना का टेस्ट नहीं करवा पाई थीं। दरअसल, वो कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सभी क्राइटेरिया पूरे नहीं कर रही थीं। हालांकि बाद में उन्होंने अपने दोस्त के जरिए कोरोना टेस्ट करवाया और उनमें कोरोना पॉजिटिव निकला। 

बता दें कि डेबी को कोरोना से संक्रमित हुए 5 दिन का वक्त हो गया है। अपनी सेहत के बारे में वो बताती हैं- मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रही हूं। एक दिन मुझे तकलीफ होती है तो दूसरे दिन ठीक लगने लगता है। आज मेरे फेफड़ों में दर्द है। 

बता दें कि हॉलीवुड के और भी कई ऐसे स्टार हैं, जो इस वक्त कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इनमें एंड्र्यू वाट, क्रिस्टोफर हिवजू, इदरीस एल्बा जैसे स्टार शामिल हैं। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस